चुनावी साल में कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने पीसीसी को सौपा इस्तीफा

चुनावी साल में कांग्रेस को लगा एक और बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने पीसीसी को सौपा इस्तीफा
X
मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जिसको देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता सहित वरिष्ठ नेताओं का भी दलबदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। बता दें कि गुरुवार सुबह टीकमगढ़ के पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है

टीकमगढ़: मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। जिसको देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता सहित वरिष्ठ नेताओं का भी दलबदल का दौर जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। बता दें कि गुरुवार सुबह टीकमगढ़ के पूर्व विधायक दिनेश अहिरवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है साथ ही उन्होंने पीसीसी कमलनाथ को अपना इस्तीफा पत्र भी सौंप दिया है।पार्टी छोड़ने का कारण उन्होंने खुद की और कार्यकर्ताओं की पार्टी के द्वारा उपेक्षा करना बताया है।

दिनेश अहिरवार ने पार्टी छोड़ने पर कही ये बात

दिनेश अहिरवार ने कहा कि लगातार पार्टी के द्वारा मेरी घोर उपेक्षा की जा रही थी। कांग्रेस पार्टी का चुना हुआ प्रतिनिधि था, 2013 मे मेने कांग्रेस पार्टी को जिताया था। जबकि कांग्रेस वहां से लगातार तीन बार हुए चुनाव में तीसरें और चौथे नंबर पर आतीं रही, मैंने और और मेरे साथ जुड़े कार्यकर्ताओं ने पार्टी को एक नंबर पर लाया था। इसके बाद भी उपर के जो नेता हैं, उन्होंने मेरी कदर नहीं की।

Tags

Next Story