कांग्रेस ने महापौर के 8 प्रत्याशी तय किए, 8 को लेकर किचकिच, जानिए कमलनाथ ने इस पर की क्या टिप्पणी

कांग्रेस ने महापौर के 8 प्रत्याशी तय किए, 8 को लेकर किचकिच, जानिए कमलनाथ ने इस पर की क्या टिप्पणी
X
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश की 8 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं लेकिन 8 पर दावेदारों के बीच किचकिच है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि प्रत्याशी चयन को लेकर आज बैठक हो रही है और शीघ्र ही सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब एक पद के लिए कई दावेदार होते हैं तो तनाव स्वाभाविक है। मैं 45 साल की राजनीति में यह देखता आ रहा हूं।

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश की 8 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं लेकिन 8 पर दावेदारों के बीच किचकिच है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि प्रत्याशी चयन को लेकर आज बैठक हो रही है और शीघ्र ही सभी प्रत्याशी घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब एक पद के लिए कई दावेदार होते हैं तो तनाव स्वाभाविक है। मैं 45 साल की राजनीति में यह देखता आ रहा हूं।

ग्वालियर का विवाद भोपाल पहुंचा

कांग्रेस ने जो नाम तय किए हैं उनमें भोपाल से मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल का नाम फाइनल बताया जा रहा है। इंदौर से विधायक संजय शुक्ला और जबलपुर से जिला अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू को टिकट दिया जा रहा है। सागर से पूर्व विधायक सुनील जैन की पत्नी निधि जैन को प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया जा चुका है। ग्वालियर से विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार का नाम भी तय कर दिया था लेकिन उनका विरोध हो रहा है। खासकर ग्वालियर के जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पत्नी रीमा का नाम आगे कर दिया है। भोपाल में आकर उन्होंने पार्टी नेताओं से चर्चा की है। इसके अलावा उज्जैन से तराना विधायक महेश परमार का नाम भी लगभग तय है। मुरैना में शारदा सोलंकी और अर्चना मालवीय में से एक नाम तय होना है। रीवा में अजय मिश्रा के नाम पर सहमति बन रही है।

यह बोले कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस एक-दो दिन में निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशी फाइनल कर देगी। चुनाव में सभी लोग टिकट मांगते हैं, लेकिन किसी एक को टिकट मिल पाता है। हम इसमें किसी व्यक्ति को नहीं बल्कि संगठन को मजबूत करने वाला फैसला करेंगे। टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस पार्टी में खींचतान के सवाल पर कमलनाथ ने कहा- मैं 45 साल से राजनीति कर रहा हूं, सब लोग अच्छा काम करते हैं और टिकट चाहते हैं। ऐसे में कभी-कभी तनाव हो जाता है।



Tags

Next Story