बदल गए मध्यप्रदेश में कांग्रेस के प्रभारी, मुकुल वासनिक की जगह जेपी अग्रवाल को जवाबदारी, जानिए हटने की वजह

भोपाल। कांग्रेस नेतृत्व ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस का प्रभारी बदल दिया है। कांग्रेस के संगठन प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार मौजूदा प्रभारी मुकुल वासनिक ने खुद इस जवाबदारी से मुक्त करने का आग्रह किया था। वासनिक के स्थान पर दिल्ली के पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल को मध्यप्रदेश कांग्रेस का प्रभार सौंपा गया है। मुकुल वासनिक कांग्रेस महासचिव के तौर पर काम करते रहेंगे।
सक्रिय रहीं रहे वासनिक
वजह कमलनाथ की वरिष्ठता रही हो या कोई अन्य कारण, प्रभारी महासचिव बनने के बाद से ही मुकुल वासनिक कभी प्रदेश में सक्रिय दिखाई नहीं पड़े। इसकी वजह से पार्टी को दीपक बाबरिया और मोहन प्रकाश की याद आती रही। ये दोनों प्रदेश में काफी सक्रिय रहे और दोनों ने लगभग पूरे प्रदेश का दौरा कर कांग्रेस को सक्रिय करने में भूमिका निभाई थी। विधानसभा में कांग्रेस की जीत में इन दो प्रभारियों का भी योगदान था। इनके स्थान पर आए मुकुल वासनिक कभी मध्यप्रदेश में दिलचस्पी लेते दिखाई नहीं पड़े।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS