कांग्रेस लगाने जा रही है युवा चौपाल साथ ही युवाओ से सुझाव लेकर अलग से तैयार करेगी वचन पत्र

कांग्रेस लगाने जा रही है युवा चौपाल साथ ही युवाओ से सुझाव लेकर अलग से तैयार करेगी वचन पत्र
X
कांग्रेस मध्य प्रदेश में अब युवाओं के लिए अलग से वचन पत्र तैयार करेगी। इसके लिए युवाओं का सुझाव अलग से लिया जाएगा।

कांग्रेस मध्य प्रदेश में अब युवाओं के लिए अलग से वचन पत्र तैयार करेगी। इसके लिए युवाओं का सुझाव अलग से लिया जाएगा। सुझाव लेने के लिए कांग्रेस प्रदेश के विश्वविद्यालयों, कालेजों सहित उन सभी स्थानों पर युवा चौपाल का आयोजन करेगी , जहां पर बड़ी संख्या में युवा आते हैं। इसमें कांग्रेस अपनी सरकार बनने पर स्वरोजगार के लिए नई योजनाएं लागू कर ग्राम और कस्बा स्तर पर ही अवसर उपलब्ध कराने का वचन दे सकती है।

सब वर्ग के लिए अलग वचन पत्र

प्रदेश कांग्रेस ने इस बार हर वर्ग के लिए अलग-अलग वचन पत्र तैयार करने का निर्णय लिया है। सह वर्ग महिला, युवा और किसानों है। कांग्रेस के द्वारा राज्य और जिला स्तर पर वचन पत्र जारी किए जाएंगे । और कांग्रेस के प्रत्याशी भी अपने विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से अलग वचन पत्र तैयार कराएंगे।पार्टी सरकार में आने पर युवाओं के लिए क्या करेगी, इसका उल्लेख अलग से किया जाएगा।

युवाओं से सुझाव लेगी कांग्रेस

इस वचनपत्र लिए कांग्रेस युवाओं से ही सुझाव लेगी । इसपर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा.विक्रांत भूरिया ने कहा है कि युवाओं से चौपाल लगाकर सुझाव लिए जाएंगे। इसके आधार पर वचन पत्र तैयार होगा। जिस युवा से सुझाव लिया जाएगा, उसका पूरी जानकारी संगठन अपने पास रखेगा।

तैयारियां लगभग पूरी

वचन पत्र जारी करने पर वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि वचन पत्र को लेकर हमारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। जो नए सुझाव आए हैं, उसके आधार पर युवा और किसानों के लिए अलग से वचन पत्र तैयार होंगे। महिलाओं के लिए भी पहली बार अलग से वचन पत्र होगा। इनके माध्यम से पार्टी जनता के बीच अपनी बात रखेगी और बताएगी कि सरकार में आने पर वह उनके लिए क्या और कैसे करेगी।

Tags

Next Story