मध्यप्रदेश के इस नेता ने पीएम मोदी को बताया फर्जी हनुमान भक्त

मध्यप्रदेश के इस नेता ने पीएम मोदी को बताया फर्जी हनुमान भक्त
X
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का मुख्य फोकस ग्वालियर चंबल संभाग की राजनीति पर है। क्योंकि ग्वालियर चंबल में महाराज सिंधिया को पटखने देने के लिए कांग्रेस ने उनके धुर विरोधी अजय सिंह राहुल भैया को मैदान में उतारा है। अजय सिंह ने मैदान में उतरते ही चुनावी रणनीति और बयानवाजी शुरू कर दी है।

MP Congress : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का मुख्य फोकस ग्वालियर चंबल संभाग की राजनीति पर है। क्योंकि ग्वालियर चंबल में महाराज सिंधिया को पटखने देने के लिए कांग्रेस ने उनके धुर विरोधी अजय सिंह राहुल भैया को मैदान में उतारा है। अजय सिंह ने मैदान में उतरते ही चुनावी रणनीति और बयानवाजी शुरू कर दी है।

मोदी को बताया फर्जी हुनमान भक्त

ग्वालियर चंबल के दौर के दौरान अजय सिंह ने पीएम मोदी को फर्जी हुनमान भक्त बताया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से भाजपा ने कर्नाटक में हनुमान जी के नाम पर जो झूठी राजनीति कर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की थी, लेकिन कर्नाटक की जनता ने पीएम मोदी की कलाई खोल दी। क्योंकि मोदी हनुमान भक्त नहीं, बल्कि फर्जी हनुमान भक्त हैं।

एमपी में बनेगी कांग्रेस सरकार

अजय सिंह राहुल भैया ने आगे कहा कि सिंधिया गलतफहमी में नहीं रहे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार उनके दम पर नहीं बल्कि अपने दम पर बनी थी। और एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। कर्नाटक फॉर्मूला पर उन्होंने कहा है कि एमपी के स्थितियां अलग है इसलिए एमपी में कर्नाटक फॉर्मूला नही चलेगा।

Tags

Next Story