कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा- कोरोना महामारी के समय सेवाएं देने वाले कोरोना योद्वाओं को मिल रही लाठी

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री अरूण यादव ने कहा है कि यह स्वास्थ्यकर्मी विगत 12 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं । सरकार इनकी बातें सुनने के बजाय लाठी मार रही है । यह वही कर्मचारी है जिन्होनें महामारी के दौरान अपनी जान पर खेलकर मरीजों की सेवा की और उनके जीवन को बचाया । यादव एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने भोपाल में अपनी मांगो को लेकर हड़ताल कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों से मिलकर उनकी पीड़ा को साझा किया ।
भाजपा ने वादा नहीं किया पूरा
यादव ने कहा कि भाजपा ने 2013 के चुनाव एवं 2018 में भी घोषणा पत्र में इनकी मांगों को पूरा करने का जिक्र किया गया था किन्तु सरकार ने अपना वादा नहीं पूरा किया । इनकी मांगे जस की तस है। उन्होंने बताया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है वहॉ पर सीएचओ स्वाथ्यकर्मियों को नियमित किया जा चुका है । उड़ीसा में भी सरकार ने स्वास्थ्यकर्मियों की बात मानी है । मप्र में हम इन्हें आश्वस्त करते हैं कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हम इनकी मॉगों को प्राथमिकता से पूर्ण करेंगें एवं नियमितीकरण करेंगें । श्री यादव ने कहा कि हमने विधानसभा के पटल पर भी स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों को रखा गया था ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS