बयान पर बवाल : कांग्रेस नेता केके मिश्रा बोले- उमा भारती का ब्यूरोक्रेसी पर राय भाजपा के अंतर्कलह का नतीजा

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी एवं मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने ब्यूरोक्रेसी पर उमा भारती द्वारा दिए गए बयान पर शिवराज सरकार से स्पष्टीकरण मांग लिया है। श्री मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में ब्यूरोक्रेसी उपहास का कारण बनती जा रही है। यह मैं नहीं कह रहा बल्कि भाजपा के अंदर जारी अंतर्द्वंद के चलते बयानों के माध्यम से सामने आ रही है।
उन्होंने कहा कि एक महीने पहले लघु भारती के कार्यक्रम में मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा जी ने कहा था कि अफसरशाही सरकार चला रही है, उमा भारती जी ने कहा-अफसर हमारे चप्पल-जूते उठाते हैं। उनकी औकात क्या? शिवराज जी ने आज कहा-आपके परिश्रम व धैर्य से सरकार ने कोरोना पर काबू पाया? विश्वास किस पर करें? CM साहब, कोरोना पर काबू पा ही लिया था तो लाखों मौतें कैसे हुई? उमा भारती के ब्यूरोक्रेसी पर दिए गए बयान पर सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि उमा भारती के बयान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। वे अपने बयान से कभी नहीं पलटती। उमा भारती ने कहा की प्राइवेट सेक्टर की जमीन बिक रही है। भाजपा में रहकर उन्ही की सरकार पर ऐसे गम्भीर आरोप लगाने पर मैं उन्हें सलाम करता हूँ। इससे यह साबित होता है कि कांग्रेस ने जो विकास का इंफ्रास्ट्रक्चर और सरकारी उपक्रम जनता के लिए स्थापित किए उन्हें भाजपा निजी हाथों में बेच रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS