कांग्रेस नेता केके मिश्रा के बयान ने पकड़ा तूल, भाजपा ने कमलनाथ से की कार्रवाई की मांग, जानिए क्या है मामला

भोपाल । प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष के के मिश्रा के एक बयान ने तूल पकड़ लिया है। भाजपा के भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी ने इस पर एतराज जताते हुए आरोप लगाया है कि केके मिश्रा ने ब्राह्मणों का अपमान किया है, उन्हें कांग्रेस पार्टी से निष्कासित करें । दरअसल के. के मिश्रा का एक बयान सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। आरोप है कि इस बयान मे ब्राह्मण वर्ग के लिए अभद्र टिप्पणी की है। जिसके बाद लगातार विरोध शुरु हो गया।
संस्कृति बचाओ मंच, भाजपा ने जताई नाराजगी
संस्कृति बचाओ मंच और भाजपा ने इस बयान पर नाराजगी जताई है। भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि के.के. मिश्रा ने ब्राह्मण समाज का अपमान किया है। पचौरी ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से मिश्रा को कांग्रेस से निष्कासित करने की मांग की।
केके मिश्रा अपने बयान पर कायम
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि उन्होंने जो भी कहा उस पर कायम है। कुकर्मी कोई भी होगा, किसी भी समाज का होगा, मैं उसका विरोध करूंगा। जिसको मेरे पुतले जलाने हो, वह जलाएं पैसे ना हो तो मैं दे दूंगा। उन्होंने बताया कि झाबुआ के कलेक्टर और एसपी के हटाने को लेकर चर्चा हो रही थी जिस पर मैं बात कर रहा था। ब्राह्मण संगठनों के विरोध और खुद पर निष्कासन की कार्रवाई की मांग पर जवाब देते हुए मिश्रा ने कहा। कौन से संगठन की बात कर रहे हैं आप, जब आरएसएस ही रजिस्टर्ड नहीं है ,तो यह कौन से संगठन है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS