'द कश्मीर फाइल्स' देखने के बाद बोले कांग्रेस नेता पीसी शर्मा- कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार के लिए भाजपा दोषी, जानिए और क्या कहा

द कश्मीर फाइल्स देखने के बाद  बोले कांग्रेस नेता पीसी शर्मा- कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार के लिए भाजपा दोषी, जानिए और क्या कहा
X
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के बाद कहा कि यह भाजपा के तय एजेंडे के तहत बनी है। जबकि सच यह है कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार और पलायन के लिए भाजपा ही दोषी है। तब भाजपा के समर्थन से ही केंद्र में वीपी सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार चल रही थी और कश्मीर में भाजपा की सिफारिश पर जगमोहन काे राज्यपाल बनाया गया था।

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के बाद कहा कि यह भाजपा के तय एजेंडे के तहत बनी है। जबकि सच यह है कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार और पलायन के लिए भाजपा ही दोषी है। तब भाजपा के समर्थन से ही केंद्र में वीपी सिंह के नेतृत्व वाली जनता दल सरकार चल रही थी और कश्मीर में भाजपा की सिफारिश पर जगमोहन काे राज्यपाल बनाया गया था। शर्मा ने कहा कि दिसंबर 1989 और 1990 की शुरुआत में आतंकवादियों ने जिस तरह मार-काट की। कश्मीरी पंडितों को पलायन करना पड़ा। उस समय नरेंद्र मोदी कश्मीर भाजपा के प्रभारी भी थे। फिल्म में भी यही बताया कि फोन किए जाते थे, लेकिन केंद्र में फोन रिसीव नहीं किए जाते थे।

राजीव गांधी के कारण भेजी गई थी सेना

शर्मा ने कहा कि उस समय के विपक्ष के नेता राजीव गांधी ने संसद का घेराव किया था। तब कश्मीर में सेना भेजी गई भी। अब कांग्रेस को दोषी बताने की कोशिश की जा रही है। इन 32 साल में 16 साल सरकार भाजपा की रही। अनुच्छेद-370 के हटने के एक साल बीतने के बाद भी क्या कश्मीरी पंडित वहां जा पाए? 8 साल से मोदी जी की सरकार है। क्या कश्मीरी पंडितों को वहां भेजा गया​​​? डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार में जम्मू कश्मीर में 4200 मकान बनवाकर कश्मीरी पंडितों को शिफ्ट कराया गया। फिल्म में एक चीज जो ठीक लगी, वो है महात्मा गांधी का प्यार-अहिंसा का पैगाम, इसी से सभी समाधान निकाल सकते हैं। कांग्रेस हमेशा समाधान पर जाती है।

Tags

Next Story