नेता प्रतिपक्ष से तथाकथित मारपीट मामले में थाने का घेराव करने पहुंचे कांग्रेस नेता पुलिस से भीड़े

नेता प्रतिपक्ष से तथाकथित मारपीट मामले में थाने का घेराव करने पहुंचे कांग्रेस नेता पुलिस से भीड़े
X
हाल ही में मध्य प्रदेश के भोपाल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी से मारपीट का मामला सामने आया था । अब इस मामले में कांग्रेसियों ने पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ठ होने पर रविवार को श्यामला हिल्स थाने का घेराव किया ।

भोपाल।हाल ही में मध्य प्रदेश के भोपाल नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी से मारपीट का मामला सामने आया था । अब इस मामले में कांग्रेसियों ने पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ठ होने पर रविवार को श्यामला हिल्स थाने का घेराव किया । इस घेराव में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता आसिफ जकी समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे और उनकी पुलिस के साथ जमकर धक्का मुक्की भी हुई। हुआ यह था कि जून में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और उनके पति आसिफ जकी पर जानलेवा हमला किया गया था।

24 घंटे के अंदर धारा 327 और 307 नहीं जोड़ी गई

कांग्रेस नेताओं के द्वारा पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने मामले से धारा 327 और 307 को हटा दिया है । इस मामले पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि बीजेपी की सरकार आरोपी को बचा रही है, क्योंकि आरोपी पुलिस कर्मचारी का बेटा है। 24 घंटे के अंदर धारा 327 और 307 नहीं जोड़ी गई तो सीएम हाउस का घेराव करेंगे। सीएम हाउस से 100 मीटर की दूरी में इतना अत्यचार तो प्रदेश में क्या हाल होगा?

जून में जानलेवा हमला किया गया था

हुआ यह था कि नगर निगम भोपाल के नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और उनके पति आसिफ जकी जो कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष है उन पर जून में जानलेवा हमला किया गया था। जिसके बाद दोनों को गंभीर हालात में शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Tags

Next Story