MP POLITICS : कांग्रेस नेताओं ने महाकाल को सौपा ज्ञापन, नंदी बाबा से की न्याय की मांग

MP POLITICS : कांग्रेस  नेताओं ने महाकाल को सौपा ज्ञापन,  नंदी बाबा से की न्याय की मांग
X
अंधी तूफान के चलते सप्त ऋषि की 7 फिट लंबी मूर्तियां टूट गई थी। जिसके निर्माण के लिए शिवराज सरकार ने 800 करोड़ खर्च किये थे। लेकिन इस अंधी ने खराब निर्माण और सरकार की पोल खोलकर रख दी। जिसको लेकर आज कांग्रेस नेता ने महाकाल के दरबार में सुनवाई के लिए अर्जी लगाई है।

भोपाल : महाकाल की नगरी उज्जैन में अंधी तूफान की वजह से सप्त ऋषि की मूर्तियां कुछ दिन पहले खंडित हो गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुए था। जिसके बाद से कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा था। इसके साथ ही सरकार से जांच की मांग की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के चलते आज कांग्रेस नेताओं ने महाकाल के दरबार में ज्ञापन सौपा। ताकि भगवान के नाम पर चोरी करने वालो को खुद ही सजा दे।

कांग्रेस के 7 सदस्य दल ने खंडित मूर्तियों की जांच की

बता दें कि कुछ दिन पहले अंधी तूफान के चलते सप्त ऋषि की 7 फिट लंबी मूर्तियां टूट गई थी। जिसके निर्माण के लिए शिवराज सरकार ने 800 करोड़ खर्च किये थे। लेकिन इस अंधी ने खराब निर्माण और सरकार की पोल खोलकर रख दी। जिसको लेकर आज कांग्रेस नेता ने महाकाल के दरबार में सुनवाई के लिए अर्जी लगाई है। इसक साथ ही पीसीसी चीफ कमलनाथ के निर्देश पर गठित किए गए कांग्रेस के 7 सदस्य दल ने उज्जैन महाकाल लुक पहुंचकर तकनीकी विशेषज्ञों के साथ मूर्तियों की जांच भी की।

लोग भगवान को धोखा देते हैं तो इंसान को क्या छोड़ेंगे

वही इस बारे में बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत ने कहा पिछले 18 सालों से मामा के झूठ का पर्दाफाश हुआ है। ये लोग भगवान को धोखा देते हैं तो इंसान को क्या छोड़ेंगे ? इन्होंने महाकाल को भी नहीं छोड़ा। सप्त ऋषि की मूर्तियां हवा में 40 किलोमीटर की रफ्तार में ही हवा में गिर गई और टूट गई। हम सभी कांग्रेस प्रवक्ता गण एकत्रित होकर नंदी जी के कान में जाकर प्रार्थना कि जो साथ ही अहंकारी सरकार के घमंड चूर करने की मांग की ।

कांग्रसा नेताओं ने महाकाल को सौपा ज्ञापन

इसके साथ ही उन्होंने आगे कि कहीं ना कहीं जनता भी त्रस्त है उसके लिए एक आवेदन हम बनाकर महाकाल के चरणों में देंगे। क्योंकि पुलिस पैसा और प्रशासन उन्हीं का है किसी की कोई सुनवाई नहीं है। आज जनता की सुनवाई नहीं हो रही । विपक्ष की सुनवाई नहीं हो रही। यह लोग अपनी मनमानी कर रहे है। इस वजह से हम लोग महाकाल से निवेदन करने के लिए आए है।

Tags

Next Story