आप के कुनबे में कांग्रेस ने लगाई बड़ी सैंध ,प्रदेश अध्यक्ष के क्षेत्र में ही कई आप पदाधिकारी ने थामा कांग्रेस का हाथ

आप के कुनबे में कांग्रेस ने लगाई बड़ी सैंध ,प्रदेश अध्यक्ष के क्षेत्र में ही कई आप पदाधिकारी ने थामा कांग्रेस का हाथ
X
इस वर्ष के अंत में प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसको लेकर नेताओं के दल बदल का सिलसिला जारी है । इसी क्रम में अब कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी में बड़ी सेंधमारी की है ।

इस वर्ष के अंत में प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। जिसको लेकर नेताओं के दल बदल का सिलसिला जारी है । इसी क्रम में अब कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी में बड़ी सेंधमारी की है ।आम आदमी पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष महापौर रानी अग्रवाल के क्षेत्र सिंगरौली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कई पदाधिकारियों ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। यह सदस्यता उन्हे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दिलाई है।

कौन है रानी अग्रवाल

रानी अग्रवाल ने ग्राम पंचायत के सरपंच से लेकर सिंगरौली के मेयर का सफर पूरा किया। 2018 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से सिंगरौली विधानसभा का पहला चुनाव लड़ी और बहुत कम वोटों के अंतर से हार गई। उसके बाद 2022 के निकाय चुनाव में 9 हजार ज्यादा मतों से जितने वाली आम आदमी पार्टी से नगर निगम की मेयर बनी। रानी अग्रवाल मूल रूप से सिंगरौली जिले के बरगवां की निवासी हैं। उनका लकड़ी का कारोबार है।

वह एक लंबे अरसे से राजनीति और समाजसेवा से जुड़ी हैं। उनका सियासी सफर सरपंच से शुरू हुआ जो जिला पंचायत सदस्य के रास्ते गुजरते हुये महापौर की सीट तक जा पहुंचा और अब उनका सफर प्रदेश की राजनीति में भी पहुंच गया। उन्हें आम आदमी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है।

Tags

Next Story