MLA Jeetu Patwari : मध्यप्रदेश में बड़ा खेला, कई भाजपा विधायक हो सकते है कांग्रेस में शामिल!

MLA Jeetu Patwari : मध्यप्रदेश की सियासत में उस समय हड़कंप मच गया जब कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने अपने एक बयान में बड़ा दावा कर दिया। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने दावा करते हुए कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कई विधायक और नेता कांग्रेस में शामिल होंगे। जीतू पटवारी के इस दावे के बाद से प्रदेश भाजपा में भूचाल आ गया है।
विधायक जीतू पटवारी ने यह बयान इंदौर नगर निगम घेराव के दौरान दिया। पटवारी के इस बयान के बाद से राजनीतिक गलियारों में तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे है। प्रदर्शन के दौरान पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के कई विधायक और कई नेता कांग्रेस की शरण लेंगे। आप तो देखते जाओं, आगे क्या होता है। पटवारी ने इस दौरान यह भी दावा किय कि प्रदेश में प्रचंड़ बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
भाजपा में आया भूचाल
विधायक जीतू पटवारी के इस दावे के बाद से प्रदेश भाजपा से लेकर केन्द्रीय नेतृत्व तक भूचाल आ गया है। नेताओं की जुंबान पर एक ही बात है कि आखिर कौन से नेता जी और कौन सा विधायक कांग्रेस में जाने वाला है? पटवारी के बयान के बाद से भाजपा ने ऐसे नेताओं और विधायकों की खोज खबर शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मध्यप्रेदश में सरकार बनाई थी, लेकिन सरकार 15 महीने ही चल सकी। कांग्रेस में रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे, जिसके बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS