कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल बोले भाजपा ने मुझे 40-45 करोड़ का ऑफर दिया, मैंने साफ इनकार कर दिया

कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल बोले भाजपा ने मुझे 40-45 करोड़ का ऑफर दिया, मैंने साफ इनकार कर दिया
X
अब कांग्रेस के एक और विधायक ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगा दिया है । मुरली मोरवाल उज्जैन के बड़नगर से कांग्रेस विधायक है अब उनका एक वीडियो सामने आया है

अब कांग्रेस के एक और विधायक ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगा दिया है । मुरली मोरवाल उज्जैन के बड़नगर से कांग्रेस विधायक है अब उनका एक वीडियो सामने आया है । इस वीडियो में विधायक मुरली मोरवाल मंच से जनता को संबोधित करते हुए कह रहे है कि मुझे भारतीय जनता पार्टी ने 40 से 45 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था। कहा था कि राज्यमंत्री का पद भी देंगे। नोटों से एक कमरा भरा जाएगा, आ जाओ, लेकिन मैंने इस ऑफर को ठुकरा दिया।

दो कमरे भी भरा गए, तब भी मैं नहीं आऊंगा

कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बड़नगर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी ने बड़नगर को बहुत कुछ दिया है। डेढ़ साल पहले हमारी सरकार रही, लेकिन कुछ लालची लोगों ने उसे गिरा दिया। दोस्तो, मैं आपको बताता हूं कि 40 से 45 करोड़ का मुझे भी ऑफर दिया गया था। कहा गया था कि आप को राज्यमंत्री बना देंगे। मैंने कहा कि मुझे नहीं चाहिए। मुझसे कहा गया कि कमरा नोटों से भर दिया जाएगा।मैंने ऑफर को ठुकरा दिया। मैंने उनसे कहा कि दो कमरे भी भरा गए, तब भी मैं नहीं आऊंगा। मुझसे कहा गया कि 5 करोड़ देंगे, बात करने आ जाओ। मेरे जैसा व्यक्ति अगर भाजपा जॉइन करेगा तो यहां के कार्यकर्ताओं पर क्या बीतेगी। यहां की जनता पर क्या बीतेगी। मैंने इस ऑफर को ठुकरा दिया, मैं नहीं गया।

तथ्य पेश करें मुरली मोरवाल

कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के लगाए गए आरोपो का जबाब देते हुए BJP के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा, विधायक मोरवाल कांग्रेस पार्टी से दोबारा टिकट पाने के लिए कुछ भी आरोप लगा रहे हैं। अपने आप को ईमानदारी का प्रमाण पत्र देने और बिना तर्क के झूठ बोल रहे हैं। खुद का बेटा दुष्कर्म मामले फंसा था, अब टिकट कटने के डर से ऐसी बात का VIDEO वायरल करवा रहे हैं। अगर किसी ने उन्हें 45 करोड़ का ऑफर दिया था, तो तथ्य पेश करें। टिकट पाने के लिए अपने आप को ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे रहे हैं।

Tags

Next Story