Baba Bageshwar : कांग्रेस विधायक ने बाबा बागेश्वर के धोए पैर, बाबा बोले अरे पगलों...

Baba Bageshwar : देशभर में विख्यात बाबा बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री बीती देर रात करीब 3 बजे राजगढ़ जिले के खिलचीपुर पहुंचे तो उनका राजसी ठाठ के साथ स्वागत किया गया। भले ही बाबा देर रात 3 बजे पहुंचे लेकिन उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों का हूजूम उमड़ पड़।
बाबा का स्वागत करने के लिए कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह ने उनका राजाओं जैसा स्वागत किया। बकायदा विधायक जी ने बाबा बागेश्वर के पैर चांदी की थाली में रखकर अपने हाथों से धोए और उन्हें एक तलवार भेंट की।
आपको बता दें कि बाबा बागेश्वर सरकार खिलचीपुर में 3 दिवसीय हनुमत कथा करने के लिए पहुंचे है। वह रात करीब 3 बजे अपने काफिले से खिलचीपुर किले पहुंचे। किले में विधायक जी ने बाबा को शाही अंदाज में मकराना के सिंहासन पर बैठाया और उनका भव्य स्वागत किया।
बाबा बोले अरे पगलों....
देर रात भक्तों के सैलाव को देखते हुए बाबा बागेश्वर सरकार ने किले की दूसरी मंजिल से लोगों को दर्शन दिए और कहा कि अरे पगलों कैसे हो, इतनी रात हो गई है और तुम लोग मुझे नहीं छोड़ रहे हो। आप सब लोग खुश रहो, आप लोगों पर बालाजी की कृपा बनी रहे।
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है। चुनाव को लेकर अब कांग्रेस ने भी हिंदुत्व की राह पकड़ ली है। हिंदुत्व में भी अब कांग्रेस के नेता रमने लगे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS