ANUPPUR NEWS; चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक हुए लापता, शहरभर में लगाए गए पोस्टर, कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव

ANUPPUR NEWS; चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक हुए लापता, शहरभर में लगाए गए पोस्टर, कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव
X

अनूपपुर; मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। जिसके लेकर कांग्रेस और बीजेपी की तैयारियां जोरों शोरों पर है। लेकिन इस बीच कांग्रेस विधायक के लापता होने की खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। इसके साथ ही कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के लापता होने के पोस्टर शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं कई चौराहों पर लगाए गया है। इस खबर के सामने आने के बाद राजनैतिक गलियारों में हड़कप मच गया है। तो वही कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले में जल्द कार्रवाई को लेकर थाने का घेराव किया।

कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

बता दें कि सुनील सराफ कोतमा विधानसभा से कांग्रेस विधायक है। जो कुछ काम से शहर के बाहर है। इसका फायदा उठाते हुए विरोधी पार्टी द्वारा उनके इस तरह के पोस्टर वायरल कर उनकी छवि ख़राब करने का प्रयास किया जा रहा है। इस हरकत से आहत होकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज थाने का घेराव करते हुए धरने पर बैठ गए। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से सुनील सराफ के पोस्टर शहर में लगाए गए वह निंदनीय हैं। ऐसे असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा ।

कार्यकर्ताओं ने जल्द कार्रवाई की मांग

इसके साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं कई चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जाए। जिससे असामाजिक और आपराधिक तत्व और पोस्टर चिपकाने वालों पर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो धरना प्रदर्शन कर ऐसे ही विरोध जताते रहेंगे। मामले में एसडीओपी कोतमा वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि लापता विधायक संबंधित पोस्टर की शिकायत प्राप्त हुई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story