कांग्रेस विधायक का क्रेशर सीज, मंत्री के कार्यक्रम में किया था बवाल

अनूपपुर। कोतमा के कांग्रेस विधायक सुनील सराफ का क्रेशर सीज कर दी गई है। इस मामले में कलेक्टर ने कार्यवाही का आदेश दिया था। क्रेशर में पर्यावरण के नियमों को पालन न करना एवं माइनिंग के मानकों को पूरा न करने पर कलेक्टर द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के लिए आई टीम में पर्यावरण विभाग, खनिज विभाग, पुलिस विभाग और प्रशासनिक अमले में एसडीएम मौजूद थे।
अनूपपुर एसडीएम ने बताया कि कोतमा विधायक सुनील सराफ के क्रेशर का संचालन पर्यावरण एवं खनिज विभाग के मानकों से हटकर किया जा रहा था, जिसे लेकर आज क्रेशर को पूरी तरह सीज कर दिया गया है। कोतमा नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा स्कूल और सामुदायिक केंद्र के आसपास क्रेशर संचालन एवं अन्य पर्यावरण प्रदूषण करने वाले कार्यो को बंद करने के शिकायत की थी। जिस पर आज कलेक्टर द्वारा टीम गठित कर कार्रवाई की गई है।
हालांकि लोगों का कहना है कि यह कार्यवाही राजनीति से प्रेरित है क्योंकि कुछ दिन पहले लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक सुनील सराफ द्वारा भाजपा का विरोध किया गया था, जिसके कुछ दिन बाद यह कार्रवाई की गई है।
दरअसल अनुपपुर में लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा के कैबिनेट मंत्री बिसाहुलाल सिंह और कांग्रेस विधायक सुनील सराफ मंच में एक साथ दिखे थे। इस दौरान कांग्रेस विधायक सुनील सराफ मंच पर भड़क गये थे। मंच पर भाषण देने का मौका न देने पर कांग्रेस विधायक सुनील सराफ नाराज हो गये थे। नाराज विधायक ने बीच कार्यक्रम में मंच से विरोध किया और मंच का त्याग कर दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS