CONGRESS ON BJP : सोशल मीडिया पर भिड़े BJP सांसद सोलंकी और पूर्व मंत्री जोशी, जानें क्या है मामला

CONGRESS ON BJP :  सोशल मीडिया पर भिड़े BJP सांसद सोलंकी और पूर्व मंत्री जोशी, जानें क्या है मामला
X
बीजेपी के सांसद व प्रवक्ता महेंद्र सिंह सोलंकी ने राघोगढ़ के योद्धा और हाट पिपल्या के राजा की शहादत और वीरता को लेकर कांग्रेस नेता दीपक जोशी पर निशाना साधा और कहा - राजपूत वीर राघौगढ़ के योद्धा स्व. ठाकुर दौलत सिंह व हाट पिपल्या के राजा शकत सिंह शक्तावत साहब की शहादत व वीरता को प्रणाम करता है।

भोपाल : मध्यप्रदेश के राजनीति गलिरयो में इन दिनों कांग्रेस और बीजेपी का घमासान जारी है। बता दें कि हाल ही में बड़े तादाद में बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस का दामन थमा था। जिसमे मंत्री दीपक जोशी का भी नाम शामिल है। तो वही मंत्री पद की शपत लेने के बाद पहली बार कांग्रेस नेता दीपक जोशी और सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी पहली बार सामने आए । जहां पर दोनों के बीच जमकर ट्विटर वॉर जारी है ।

राजपूत योद्धा के लिए रक्त की अंतिम बूंद भी दे दूंगा

बता दें कि हाल ही में बीजेपी के सांसद व प्रवक्ता महेंद्र सिंह सोलंकी ने राघोगढ़ के योद्धा और हाट पिपल्या के राजा की शहादत और वीरता को लेकर कांग्रेस नेता दीपक जोशी पर निशाना साधा और कहा - राजपूत वीर राघौगढ़ के योद्धा स्व. ठाकुर दौलत सिंह व हा पिपल्या के राजा शकत सिंह शक्तावत साहब की शहादत व वीरता को प्रणाम करता है। राजपूत योद्धा और बीरों की तस्वीरों पर मैं अपने रक्त की अंतिम बूंद भी तिलक कर दूं तो भी राजपूत योद्धाओं धीरों का ऋण नहीं उतार सकता हूँ।

सोलंकी ने जोशी पर साधा निशाना

सोलंकी ने जोशी के लिए लिखा कि आपको बीजेपी ने मंत्री बनाया था। आप ही बताइए कि आमक, निराधार व असत्य बातें कहना सही है क्या? जब आप सब कुछ जानते हैं तो आपने मंत्री रहते राजपूत और रागढ़ के योद्धा स्व. ठाकुर दोलत सिंह व हाटपिपल्या के राजा शकत सिंह शक्तावत की स्मारिका बनवाने या प्रतिमा लगवाने का प्रयास नहीं किया? रही बात अपमान की तो वह आप देवास के स्व. महाराजाओं व वीरों का कर रहे हैं।

दीपक जोशी ने कहा विचारों पर बात करना कई अपमान नहीं

जिस पर कांग्रेस में शामिल हर पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने सोलकीपर पलटवार करते हुए कहा कि मैंने भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व अनिल माधव दवे की पुस्तक में लिखे ऐतिहासिक तथ्यों पर यह विचार रखे तो आपके अनुसार स्व दवे जी गलत है? ऐतिहासिक प्रामाणिक तथ्य के ऊपर बोलने में कैसा अपमान आदरणीय? किस बुनियाद पे आप इन तथ्यों को निराधार, प्रामक और अन बोल रहे हैं कृपया साबित करें। आप भाजपा के आधिकारिक तभी मेरेचन के तथ्य पर बात करें और एक गंभीर प्रवक्ता होने का उदाहरण पेश करें।

Tags

Next Story