कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे मिर्ची बाबा बलात्कार के आरोप में ग्वालियर से गिरफ्तार, भोपाल पुलिस को सौंपे गए, जानिए क्या है मामला

कांग्रेस के स्टार प्रचारक रहे मिर्ची बाबा बलात्कार के आरोप में ग्वालियर से गिरफ्तार, भोपाल पुलिस को सौंपे गए, जानिए क्या है मामला
X
पहले भाजपा से जुड़े रहे और बाद में कांग्रेस के स्टार प्रचारक बने मिर्ची बाबा को ग्वालियर पुलिस ने एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। बाबा के खिलाफ भोपाल की महिला पुलिस अपराध शाखा में बलात्कार का प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद मिर्ची बाबा को भोपाल पुलिस को सौंप दिया गया है। एक समय प्रदेश सरकार की ओर से मिर्ची बाबा को मंत्री का दर्जा भी दिया गया था।

भोपाल। पहले भाजपा से जुड़े रहे और बाद में कांग्रेस के स्टार प्रचारक बने मिर्ची बाबा को ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। बाबा के खिलाफ भोपाल की महिला पुलिस अपराध शाखा में बलात्कार का प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तारी के बाद मिर्ची बाबा को भोपाल पुलिस को सौंप दिया गया है। एक समय प्रदेश सरकार की ओर से मिर्ची बाबा को मंत्री का दर्जा भी दिया गया था। बाबा की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस, भाजपा में एक दूसरे पर आरोप लगाने की होड़ लग गई है। भाजपा और कांग्रेस नेताओं के साथ बाबा के फोटो जारी किए जा रहे हैं।

ग्वालियर के नारायण होटल में थे बाबा

बाबा को जब गिरफ्तार किया गया, तब वे ग्वालियर के नारायण होटल में थे। भोपाल की महिला अपराध शाखा में एक महिला ने मिर्ची बाबा के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कराया था। उनके खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। महिला ने बाबा पर बच्चा पैदा करने का झांसा देने का आरोप लगाया था। महिला का कहना था कि बाबा ने उसे भभूत दी। इसके बाद वह बेहोश हो गई और बाबा ने उसके साथ बलात्कार किया। मामले में अभी बाबा की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।


Tags

Next Story