वैक्सीन लगवाने वाले को शराब सस्ती देने की घोषणा पर कांग्रेस ने सरकार को इस तरह घेरा

वैक्सीन लगवाने वाले को शराब सस्ती देने की घोषणा पर कांग्रेस ने सरकार को इस तरह घेरा
X
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण को लक्ष्य तक ले जाने के लिए सरकार नवाचार करना ही चाहती है तो 2 लीटर पेट्रोल फ्री दे दे। शराब ही क्यों ? उन्होंने कहा कि जिस सरकार के अंदर यह भाव पैदा हो गया हो कि शराबी ही सच बोलता है। उस सरकार को शराब पीकर ही अब बयान देना पड़ेंगे ताकि जनता जुमलों पर भरोसा कर सके।

भोपाल। नवाचार के नाम पर शराब को वंदनीय बनाने का सरकारी फैसले कि प्रदेश कांग्रेस ने निंदा की है। वैक्सीन लगवाने पर शराब पर 10 फीसदी छूट देने की घोषणा नशे को जन मान्य बनाने की सरकारी चेष्टा है। इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि टीकाकरण को लक्ष्य तक ले जाने के लिए सरकार नवाचार करना ही चाहती है तो 2 लीटर पेट्रोल फ्री दे दे। शराब ही क्यों ?

सरकार को शराब पीकर देना पड़ेंगे बयान

गुप्ता ने कहा कि जिस सरकार के अंदर यह भाव पैदा हो गया हो कि शराबी ही सच बोलता है। उस सरकार को शराब पीकर ही अब बयान देना पड़ेंगे ताकि जनता जुमलों पर भरोसा कर सके। गुप्ता ने कहा कि यह सरकार जनता को नशे में तरबतर रखना चाहती है।

अब कहां हैं उमा भारती

गुप्ता ने कहा कि कहां है उमा भारती जी, जो नशे को जड़ मूल नष्ट करना चाहती थी। इस नवाचार पर उनका कोई बयान क्यों नहीं आ रहा है ।शिवराज कहते थे कि जन शिक्षण से शराबबंदी करेंगे। क्या शराब पर डिस्काउंट देना ही जन शिक्षण हैं? इसका जवाब कौन देगा? सरकार इस तरह के फैसले तत्काल वापस ले और नवाचार के नाम पर नशाखोरी न बढ़ाये। प्रोत्साहन के लिए 2 लीटर पेट्रोल मुफ्त में दे, उससे उत्पादकता बढ़ेगी।

Tags

Next Story