कांग्रेस का सिंधिया पर निशाना, कहा- 'हिम्मत दिखाओ, सिर्फ़ भाजपा का दुपट्टा पहनो'

कांग्रेस का सिंधिया पर निशाना, कहा- हिम्मत दिखाओ, सिर्फ़ भाजपा का दुपट्टा पहनो
X
सिंधिया के गले में दो-दो दुपट्टा देखकर कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई । पढ़िए पूरी खबर-

ग्वालियर। उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता मैदान में उतर गये हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर में भाजपा के सदस्यता अभियान के मंच से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ और तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। लेकिन इस दौरान उनके गले पर पड़ा दुपट्टा भी चर्चा का विषय बन गया। सिंधिया के गले में दो-दो दुपट्टा देखकर कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई।

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि- 'श्री अंत जी , गले में दो दुपट्टे नहीं चलेंगे.....

यदि भाजपा में गये हो तो हिम्मत दिखाओ , अपनी ट्विटर प्रोफ़ाइल पर लिखो " भाजपा नेता " और गले में कांग्रेस का दुपट्टा नहीं सिर्फ़ भाजपा का दुपट्टा पहनो।

क्या सोचते है कि कांग्रेस का दुपट्टा पहनने से कांग्रेसी माफ़ कर देंगे ?'

दरअसल कार्यक्रम के दौरान सिंधिया के गले पर वो दुपट्टा था जिसे वो कांग्रेस में होने के दौरान पहनते थे। हालांकि जब सिंधिया अपना वक्तव्य देने पहुंचे तो उन्होंने उसी दुपट्टे के ऊपर बीजेपी वाला दुपट्टा भी डाल लिया। बाकी नेता मंच पर भाजपा का दुपट्टा डाले हुए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार की धारा वल्लभ भवन से शुरू होकर प्रदेश की गलियों तक पहुंची। प्रदेश में दो मुख्यमंत्री थे, एक कमलनाथ और दूसरे दिग्विजय सिंह।

Tags

Next Story