खुशहाली लाने वाली कांग्रेस है आने वाली : कमलनाथ ने जारी किया पोस्टर और साधा भाजपा पर निशाना

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस का नया पोस्टर जारी किया है। जिसमें लिखा गया है कि - खुशहाली लाने वाली कांग्रेस है आने वाली। उन्होंने इस मौके पर भाजपा को भी घेरा है कहा है कि बीजेपी के पास बस एक ही एजेंडा बचा है कि कमलनाथ के खिलाफ दुष्प्रचार करो।
एक सबूत दिखा दे, कमलनाथ भ्रष्ट है
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज भाजपा वाले कहते है कि कमलनाथ भ्रष्ट है, एक सबूत दिखा दे, सरकार आपकी है कोई कार्रवाई क्यों नहीं की। कल जेपी नड्डा ने कहा कि हमने पीएम आवास लौटा दिए, एक दम झूठ है। कहते है हमने भावांतर योजना बंद कर दी, वो बताए अभी एमपी में क्या यह योजना चल रही है। आज पीएम आ रहे है वह सीएम से पूछे आदिवासी अत्याचार में एमपी नंबर एक क्यों है, उनकी इतनी हालत खराब क्यों है। ये खुद तो झूठ बोलते है अब केंद्रीय नेतृत्व से झूठ बुलवाने का काम कर रहे है।
कांग्रेस ने एक हजार गौ शालाएं बनाई
गौ रक्षकों के सम्मेलन शामिल हुए कमलनाथ ने पर कहा कि हम दिखाने के लिए कोई काम नहीं करते हैं, हम करने में विश्वास करते है। 15 महीने की सरकार में एक हजार गौ शालाएं बनाई, मैं खुद छिंदवाड़ा के घर में गाय पालता हूं, इसीलिए नहीं की हमे किसी को दिखाना है, बल्कि मेरी आस्था है।
कांग्रेस को आदिवासियों की चिंता
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कमलनाथ ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बयान देना जल्दबाजी होगी। हमें तो आदिवासियों की भी चिंता करानी है। तमाम वर्गों की चिंता करनी है।
AAP पार्टी शहरी तमाशा करती है
पूर्व मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी की ग्वालियर मे रैली पर कहा कि AAP पार्टी शहरी तमाशा करती है। आप को गांव में कौन जानता है, जनता को हेलीकाप्टर देने का भी वादा कर देंगे। आप आदमा पार्टी कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS