महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत पूरे देश में सड़क पर उतरी कांग्रेस, मप्र में कमलनाथ ने की अगुवाई

महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत पूरे देश में सड़क पर उतरी कांग्रेस, मप्र में कमलनाथ ने की अगुवाई
X
कांग्रेस पार्टी ने महंगाई मुक्त भारत अभियान की गुरुवार को देशभर में एक साथ शुरुआत की। मप्र की राजधानी भोपाल में श्यामला हिल्स पर आयोजित किए गए विरोध प्रदर्शन में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदर्शन की शुरुआत की। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक आदि मौजूद थे।

भोपाल। कांग्रेस पार्टी ने महंगाई मुक्त भारत अभियान की गुरुवार को देशभर में एक साथ शुरुआत की। मप्र की राजधानी भोपाल में श्यामला हिल्स पर आयोजित किए गए विरोध प्रदर्शन में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदर्शन की शुरुआत की। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक आदि मौजूद थे।

अलग ढंग से केंद्र सरकार को जगाने का प्रयास

कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के शासनकाल में बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के विरोध में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्र व्यापी आयोजन के तहत मप्र में भोपाल सहित प्रदेश के सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों पर आयोजित प्रदर्शन में पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व सांसद आदि शामिल हुए। भोपाल के प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतीक स्वरूप गैस सिलेंडर रखकर और झांझ- मजीरा, ढोलक बजाकर महंगाई की जिम्मेदार केंद्र व राज्य सरकार को जगाने का प्रयास किया। श्यामला हिल्स पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रदेश और देश में महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है। लेकिन केंद्र व राज्य सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रहा। पहले जब कांग्रेस की सरकार थी, तो पेट्रोल के थोड़े से दाम बढ़ने पर शिवराजसिंह चौहान धरने पर बैठ गए थे। साईकिल चलाकर वल्लभ भवन जाने की नौटंकी करते थे, लेकिन अब उनका मुंह नहीं खुल रहा। रसोई गैस की लगातार बढ़ रही कीमतों से महिलाओं को गृहस्थी चलाना मुश्किल हो रहा है। पेट्रोल डीजल के दाम रोज बढ़ाए जा रहे हैं। इस सरकार को आम आदमी की कोई चिंता नहीं है।

Tags

Next Story