कांग्रेस हीरो-हीरोइन बुलाती थे, हमने आदिवासी बुलाए तो कहते हैं फिजूलखर्ची: शिवराज

भोपाल। भोपाल के जबूरी मैदान में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस पहले हमें आदिवासी विरोधी कहती थी और खुद हीरो-हीरोइन बुलाती और आइफा आवार्ड जैसे कार्यक्रम कराती थी, हमने आदिवासी बुला लिए तो कांग्रेस नेता कहते हैं कि हम फिजूलखर्ची करते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। शिवराज ने आदिवासी वर्ग के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गई योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर राशन आपके ग्राम योजना का शुभारंभ किया। यह राशन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में घर-घर पहुंचाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर सिकलसेल, एनीमिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ भी किया।
मोदी का आदिवासी वेशभूषा पहनाकर स्वागत
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर आयाजित जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे तो आदिवासी समाज, कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य के साथ उनका स्वागत किया। मोदी को आदिवासी भेषभूषा भी पहनाई गई। मोदी ने भाजपा के वयोवृद्ध नेता लक्ष्मीनारायण गुप्ता का सम्मान किया। गुप्ता हिंदू महासभा से मप्र की पहली विधानसभा के सदस्य चुने गए थे। सम्मेलन में प्रधानमंत्री को झाबुआ से लाई गई आदिवासियों की पारंपरिक जैकेट और डिंडोरी से लाया गया आदिवासी साफा पहनाया गया।
मैदान में आदिवासी नजारे
जनजातीय गौरव दिवस में हिस्सा लेने प्रदेश भर से करीब 2 लाख आदिवासी पहुंचे हैं। वे ढोल, नगाड़े, मांदल की थाप और तुरही तान पर नाचते हुए विभिन्न नजारे प्रस्तुत कर रहे। सांसद सुमेर सिंह सोलंकी पारंपरिक वेशभूषा में हैं। उन्होंने आदिवासियों को संबोधित किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS