मारे गए आदिवासी युवक और युवती के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की सहायता देगी कांग्रेस, कमलनाथ ने किया ये भी वादा

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि महू और महेश्वर में भाजपा सरकार के अत्याचार से मारे गए आदिवासी युवक और युवती के परिवार को पांच-पांच लाख रुपए सहायता राशि देगी कांग्रेस। उन्होंने कहा कि आज मैंने महू जाकर पुलिस गोलीबारी में मारे गए आदिवासी युवक के परिवार एवं महेश्वर जाकर उस आदिवासी बेटी के परिवार से मुलाकात की जिसकी हत्या कर दी गई थी।दोनों परिवार दुख के सागर में डूबे हुए हैं। पीड़ितों के ऊपर ही एफआईआर दर्ज की गई है।
दोनों परिवारों को एक करोड़ की सहायता की मांग
कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने पहले आदिवासी युवक को गोली मारी और फिर कुछ लाख रुपए से उनकी जान की कीमत लगा रही है। उन्होंने दोनो परिवारों को एक करोड़ रुपए की सहायता देने की मांग की। कमलनाथजी ने कहा कि मैं खुद आदिवासी इलाके से आता हूं । वहां भी और पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार आदिवासियो पर अत्याचार कर रही है। कमलनाथ ने परिजनों को पूर्ण सुरक्षा और सहयोग का भरोसा दिलाया ।
प्रशासन बना रहा है दबाव
महू में मृत आदिवासी युवक के परिजन ने कमलनाथ से कहा कि सरकार और प्रशासन उन पर दबाव बना रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस अत्याचार के खिलाफ़़ पूरे प्रदेश में लडाई लड़ेगी । महू की घटना पार पीड़ित परिवार को न्याय दिला कर रहेंगे । आदिवासियों ने शिकायत की कि प्रशासन ने प्रकरण कमजोर करने के लिए मृतक बालिका का अपमान किया है । भाजपा नेताओ के दबाव में प्रकरण कमजोर करने के लिए आदिवासी बालिका का नाम प्रशासन ने बदलकर पाटीदार उपनाम के साथ लिखा है ।
पुलिस द्वारा भयभीत करने का प्रयास
आदिवासी नेताओ ने बताया कि मृतक परिवार पर पुलिस लगातार नजर रख रही है और शोक व्यक्त करने आने वालो को भयभीत करने का प्रयास किया जा रहा है । सरकारी अत्याचार का विरोध करने वालों और जयस कार्यकर्ताओं को नक्सली ब्रांड करने की साजिश की जा रही है । कमलनाथ के साथ इस मौके पर बाला बच्चन, विजयलक्ष्मी साधो, विशाल पटेल, शोभा ओझा, अंतरसिंह दरबार, मृणाल पन्त, रामेश्वर पटेल, आदिवासी नेता रुक्मणि निनामा, महेश निनामा, मेवालाल, आदी मौजूद थे ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS