अपना कुनबा बढ़ाने कांग्रेस सामाजिक संगठनों से बढ़ाएगी नजदीकियां, जानिए क्या है योजना

अपना कुनबा बढ़ाने कांग्रेस सामाजिक संगठनों से बढ़ाएगी नजदीकियां, जानिए क्या है योजना
X
मध्यप्रदेश में कांग्रेस अपना वजूद बढ़ाने सूबे के सामाजिक संगठनों से संपर्क बढ़ाएगी। इसके लिए पार्टी के आला नेता राज्य के अलग-अलग अंचलों का दौरा कर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ बैठकें करेंगे। इतना ही नहीं संगठनों की गतिविधियों में भी कांग्रेस नेता बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। पार्टी का यह अभियान विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगा। प्रदेश नेतृत्व ने इसके लिए एक अलग से टीम बनाई है, जिसकेे द्वारा लगातार इस अभियान को परिणाममूलक बनाने की रणनीति पर काम किया जा रहा है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस अपना वजूद बढ़ाने सूबे के सामाजिक संगठनों से संपर्क बढ़ाएगी। इसके लिए पार्टी के आला नेता राज्य के अलग-अलग अंचलों का दौरा कर सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ बैठकें करेंगे। इतना ही नहीं संगठनों की गतिविधियों में भी कांग्रेस नेता बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे। पार्टी का यह अभियान विधानसभा चुनाव तक जारी रहेगा। प्रदेश नेतृत्व ने इसके लिए एक अलग से टीम बनाई है, जिसकेे द्वारा लगातार इस अभियान को परिणाममूलक बनाने की रणनीति पर काम किया जा रहा है।

वोट बैंक मजबूत करने के प्रयास

मध्यप्रदेश में सत्ताधारी भाजपा का सामना करने कांग्रेस वह सारे प्रयास कर रही है,जिससे उसका वोटबैंक मजबूत हो सके और विधानसभा चुनाव में भाजपा को हर मोर्चे पर फ्लाप कर सके। इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अब राज्य के ऐसे सामाजिक संगठनों से संपर्क बढ़ाने की तैयारी में है,जिनका प्रभाव व्यापक स्तर पर है। बताया गया है कि प्रदेश के वरिष्ठ नेता अलग-अलग अंचलों का दौरों के दौरान सामाजिक संगठनों से जुड़े प्रबुद्ध एवं प्रभावशाली लोगों के साथ उनके घर पहुंचकर भेंट करेंगे और उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश स्तर पर रणनीति बनाने अलग टीम का गठन किया गया है। टीम की गाइडलाइन के आधार पर कांग्रेस नेता अपने दौरे तय करेंगे।

फोकस अजा-जजा वर्ग पर ज्यादा

पार्टी का सबसे ज्यादा फोकस आदिवासी व अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े सामाजिक संगठनों पर है। इन वर्गों के ऐसे नेताओं की तलाश की जा रही है,जो कांग्रेस को अगले विधानसभा चुनाव में फायदा दिला सकते है। पिछले दिनों कांग्रेस ने भी अनुसूचित जाति वर्ग के मतदाताओं पर पकड़ बनाने के लिए संपर्क अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इसकी जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग को दी है। संगठन के जिला अध्यक्ष भी नियुक्त कर दिए गए हैं ताकि वे मतदान केंद्र स्तर पर टीम बनाकर मतदाता संपर्क अभियान को संचालित करें। इसी तरह आदिवासी वर्ग में अपनी पकड़ बनाने के लिए कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेताओं और पार्टी के इस वर्ग से आने वाले विधायकों को जिम्मेदारी सौपी है। कांग्रेस सभी आदिवासी बाहुल्य 47 विधानसभा क्षेत्रों में सम्मेलन कर रही है. इसके जरिए टीम कमलनाथ सियासी कास्ट प्लान तैयार करने की तैयारी में है।

Tags

Next Story