पटवारी परीक्षा को लेकर कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज , कार्यकर्ता हुए घायल

मध्यप्रदेश में व्यापामं घोटाले को इतने साल गुजर गए है लेकिन परीक्षाओं में गड़बड़ी और घोटाले के आरोप अभी भी लगाए जा रहे है। इस बार हाल ही में हुई मध्यप्रदेश में पटवारी की परीक्षा में भी कांग्रेस ने गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। जिके बाद शिवराज सरकार ने नियुक्तियों पर रोक भी लगा दी है । लेकिन इस पर कांग्रेस अभी भी हमलावर है ।
भोपाल में कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन कर रही है
इस क्रम में आज पटवारी परीक्षा में पाई गई गड़बड़ी को लेकर साजधानी भोपाल में कांग्रेस के द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है। इसको लेकर कांग्रेस के नेताओ के द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जा रहा हैं। इस घेराव के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पहले रोशनपुरा चौराहे पर जमावड़ा किया । फिर कार्यकर्ताओ द्वारा भारतीय जनता पार्टी और कर्मचारी चयन मंडल के खिलाफ नारेबाजी की गई और मुख्यमंत्री निवास की और बढ़ा गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री निवास की सुरक्षा को पुलिस ने बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री निवास की और बढ़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओ को वॉटर कैनन का यूज कर पीछे खदेड़ दिया गया है।
पुलिस ने वॉटर कैनन का किया प्रयोग
पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में परीक्षा निरस्त करने की मांग को लेकर कांग्रेस के नेताओ के द्वारा मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जा रहा हैं । जिसके लिए जैसे ही कार्जियकर्लाता जा रहे थे वैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस के द्वारा बाणगंगा चौराहा पर रोक दिया गया है । इसके बाद जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड को तोड़कर जब आगे बढ़ना चाहा तो पुलिस के द्वारा उनपर वॉटर कैनन से धावा बोल उन्हे पीछे हटा दिया गया ।
सरकार हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है
पटवारी परीक्षा में पाई गई गड़बड़ी को लेकर साजधानी भोपाल में कांग्रेस के द्वारा बड़ा प्रदर्शन किए जाने पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा का बयान आया है कि , 'कांग्रेस के द्वारापटवारी परीक्षा में पाई गई गड़बड़ी को लेकर CBI जांच की मांग की जा रही हैं। लेकिन यह जो सरकार है वो हमारी बात नही सुन रही है। इस सरकार ने हमारे उपर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज भी कराया गया है। पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का प्रयोग करके भगदड़ मचाई गई है । जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मोनू सक्सेना को भी गंभीर चोटे लगी है। साथ ही शाथ महक राणा को भी काफी चोट आई है।कांग्रेस के इस कारण 25 से 50 कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।' कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने आगे कहा है कि , 'हम और पार्टी कार्यकर्ता तो शांतिपूर्ण तरीके से जा रहे थे। हम तो सिर्फ ज्ञापन ही तो देना चाहते थे। यह तो सरासर अत्याचार ही है। यह तो लोकतंत्र की भी हत्या ही है। कांग्रेस को कोई डरा नही सकता। हमारे द्वारा लगातार जांच की मांग की जाएगी और एसे ही लड़ाई लड़ते रहेंगे।'
भोपाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष की आंख में आई चोट
लिस के द्वारा लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का प्रयोग करके भगदड़ मचाई गई है जिसके बाद कांग्रेस के विधायकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मौके पर ही बैठ प्रदर्शन शुरु किया गया हेै ष आज को बता दे कि आज ही भोपाल जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ मोनू सक्सेना द्वारा ली गई है। और आज ही उनकी आंख के नीचे चोट भी आ गई हेै ।
सीएम ने नियुक्ति पर लगाई रोक
सीएम ने ट्वीट में लिखा कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह 2 उप समूह 4 और पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेंटर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का दोबारा परीक्षण किया जाएगा। सीएम के इस एक्शन के बाद प्रवेश में रोक तो लगा दी है। लेकिन उम्मीदवारों को फैसले का इंतज़ार है।
ग्वालियर के एनआरआइ कालेज आफ इंजीनियरिंग का है मामला
बता दें कि ये पूरा विवाद ग्वालियर स्थित एनआरआइ कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में बने केंद्र के परिणाम को लेकर किया जा रहा है । इसी केंद्र के 114 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। यही नहीं, परीक्षा में टाप-10 अभ्यर्थियों में से सात इसी केंद्र से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी हैं। जिसको लेकर बुधवार से ही कैंडिड्ट्स फर्जीवाड़े को लेकर सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS