MP POLITICS; कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा 19 सितंबर से शुरू, 15 दिन में 230 विधानसभा कवर करने का लक्ष्य, रोडमैप तैयार

भोपाल ;मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी जानत को साधने के लिए जन आक्रोश यात्रा शुरू करने जा रही है। इस यात्रा की शुरुआत 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन से किया जाएगा। इस यात्रा की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई है। जिसमे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, जीतू पटवारी, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव का नाम शामिल है। इसके साथ ही यात्रा को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा रोडमैप भी जारी कर दिया है।
11 हजार 400 किलोमीटर का सफर करना होगा तय
इसके साथ ही यात्रा को लेकर खास गाना भी तैयार किया जाएगा। जिसको यात्रा के दौरान लांच किया जाएगा। बता दें कि इस यात्रा का लक्ष्य 15 दिन में 230 विधानसभाओं को कवर करना है। जिसमे पार्टी के वरिष्ठ नेता 11 हजार 400 किलोमीटर का सफर तय करेगी। जिसमे नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह 1600 किलोमीटर, अरुण यादव 1700, जीतू पटवारी 1700, कमलेश्वर 1800, कमलेश्वर पटेल 1700, सुरेश पचौरी 1400, अजय सिंह 1400 किलोमीटर की यात्रा निकालेंगे।
समापन कार्यक्रम में शामिल होगी प्रियंका गाँधी
बता दें कि इस यात्रा का आयोजन 16 सितंबर से 20 सितंबर के बीच की गई है। इस यात्रा के दौरान जिम्मेदार नेता प्रदेश के हर जिले का दौरा करेंगे और पूरे समय मौजूद रहेंगे और रात को वहीं कैंप करेंगे। यात्रा का समापन 02 अक्टूबर को राजधानी भोपाल में मैगा कार्यक्रम के दौरान करेगी। समापन वाले दिन प्रियंका गांधी भोपाल आएगी और जनसभा कर जनता को संबोधित करेगी। भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर जन आक्रोश यात्रा काफी महत्पूर्ण मानी जा रही है। अब देखना ये है कि भारत जोड़ो यात्रा जितनी सफल हुई थी। उतनी ही जन आक्रोश यात्रा सफल होती हैं कि ये तो यात्रा के दौरान ही पता चलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS