18 की उम्र में खुद को असफल मानकर पॉलिटेक्निक छात्र ने लगा ली फांसी

18 की उम्र में खुद को असफल मानकर पॉलिटेक्निक छात्र ने लगा ली फांसी
X
एक सप्ताह से घर में था अकेला, सुसाइड नोट में लिखा जो चाहा वह नहीं मिला। मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर में निजी कॉलेज परिसर के सर्वेंट क्वार्टर में इंजीनियरिंग के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह (एसएटीआई) विदिशा पॉलीटेनिक कॉलेज में सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। उसके पास मिले सुसाइड नोट से अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने जिंदगी में असफलता हाथ लगने पर यह कदम उठाया है। हालांकि मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हुआ नजर आ रहा है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि दुष्यंत तिवारी पिता राधा कृष्ण तिवारी (18) मूलता: पन्ना का रहने वाला था। उसके पिता सिविल के ठेके लेते हैं और टीआईटी कॉलेज में सुपरवाईजर भी हैं। कॉलेज की तरफ से उन्हें सर्वेंट क्वार्टर मिला है। करीब एक सप्ताह पहले ठेकेदारी के सिलसिले में वे पत्नी और दूसरे बेटे के साथ पन्ना गए हुए हैं। यहां सर्वेंट क्वार्टर में दुष्यंत अकेला था। कॉलेज में काम नहीं होने के कारण वह घर में ही था। पिता ने पुलिस को मोबाइल पर जानकारी देते हुए बताया कि पत्नी या फिर वह प्रतिदिन दुष्यंत से मोबाइल पर बातचीत कर हालचाल पूछते थे। दुश्यंत भी घर पर दिन में एक बार कॉल कर लिया करता था। शुक्रवार को सुबह से शाम तक दुष्यंत ने घर पर कॉल नहीं किया तो पिता ने उसे कॉल किया था। बार-बार कॉल करने के बाद भी दुष्यंत कॉल रिसीब नहीं कर रहा था। इसके बाद पिता ने पड़ोसी को कॉल कर घर जाकर दुष्यंत से बात कराने की बात कही। पड़ोसी जब उसके घर पहुंचे तो गेट अंदर से लॉक था। काफी देर तक उन्होंने भी दुष्यंत को आवाज दी, लेकिन अंदर से प्रतिक्रिया नहीं हुई। अनहोनी की आशंका होने पर पड़ोसी ने खिड़की से झांककर देखा तो दुष्यंत फांसी के फंदे पर लटका नजर आया।

प्रेम प्रसंग का भी अनुमान

सुसाइड नोट में दुष्यंत ने यह भी लिखा है कि जिंदगी चीटी की तरह हो गई है। उसने लिखा है कि जिसे चाहा वह नहीं मिला। इसके अलावा उसने आत्महत्या की ठोस वजह नहीं लिखी है। पुलिस का कहना है कि दुष्यंत का मोबाइल जब्त किया गया है। पुलिस मोबाइल की जांच कर रही है।

Tags

Next Story