NARMADAPURAM; मानवता जिंदा! सांप की तबीयत बिगड़ने के बाद कांस्टेबल ने मुंह में सीपीआर देकर बचाई जान, वीडियो वायरल

NARMADAPURAM; मानवता जिंदा! सांप की तबीयत बिगड़ने के बाद कांस्टेबल ने मुंह में सीपीआर देकर बचाई जान, वीडियो वायरल
X
कॉन्स्टेबल शर्मा ने बताया, 'मैं दशहरा ड्यूटी कर रहा था। सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास तवा कॉलोनी के एक मकान में सांप घुस गया है। वह पाइप के अंदर बैठा हुआ है। वहां पहुंचा तो पता चला कि लोगों ने उसे बाहर निकालने के लिए पानी में कीटनाशक मिलाकर पाइप में डाल दिया। इस वजह से सांप अचेत हो गया था।

नर्मदापुर; मध्य प्रदेश में आज भी मानवता जिंदा है। इसकी झलक प्रदेश के नर्मदापुर में देखने को मिली। जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने सांप को सीपीआर यानी मुंह से सांस देकर उसकी जान बचा ली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे पुलिस कांस्टेबल ने अचेत पड़े सांप को पहले होश में लाने का पर्यासा किया। इसके बाद उसके मुंह में सांस देकर उसकी जान बचाने की कोशिश की। बता दें कि इस बहादुर कॉन्स्टेबल का नाम अतुल शर्मा है। जो नर्मदापुरम जिले की सेमरीहरचंद पुलिस चौकी में तैनात हैं।

कीटनाशक के चलते सांप हुआ था बेहोश

कांस्टेबल अतुल शर्मा को तवा कॉलोनी में सांप के रेस्क्यू की सूचना मिली थी। इसके बाद वह रेस्क्यू करने तवा कॉलोनी पहुंचे। जहरीला सांप पानी के पाइप लाइन के अंदर था। कांस्टेबल के पहुंचने से पहले ही सांप को बाहर निकालने के लिए लोगों द्वारा पानी में कीटनाशक मिलाकर पाइप में डाल दिया गया। कीटनाशक के चलते सांप बेहोश हो गया। कांस्टेबल ने मौके पर पहुंचकर सांप को पाइपलाइन से बाहर निकाला और उसके बाद अपने मुंह से सांप को ऑक्सीजन देकर उसे फिर से नई जिंदगी दी।

अतुल शर्मा 500 सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर चुके हैं

कॉन्स्टेबल शर्मा ने बताया, 'मैं दशहरा ड्यूटी कर रहा था। सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास तवा कॉलोनी के एक मकान में सांप घुस गया है। वह पाइप के अंदर बैठा हुआ है। वहां पहुंचा तो पता चला कि लोगों ने उसे बाहर निकालने के लिए पानी में कीटनाशक मिलाकर पाइप में डाल दिया। इस वजह से सांप अचेत हो गया था। जैसे-तैसे उसे बाहर निकाला। पहले साफ पानी डालकर उसे होश में लाने की कोशिश की। कीटनाशक निकल जाने के बाद CPR दिया। होश में आने और सामान्य होने में उसे करीब 1 घंटे का समय लगा। बाद में सांप को जंगल में छोड़ दिया। कांस्टेबल अतुल शर्मा के मुताबिक साल 2008 से लेकर अभी तक वह लगभग 500 सांपों का सुरक्षित रेस्क्यू कर चुके हैं लेकिन यह पहला मामला था जिसमें किसी सांप को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई।

Tags

Next Story