कालाबाजारी रोकने पहुंचे आरक्षक के हत्यारे गिरफ्तार, ट्रैक्टर से कुचलकर की थी निर्मम हत्या

कालाबाजारी रोकने पहुंचे आरक्षक के हत्यारे गिरफ्तार, ट्रैक्टर से कुचलकर की थी निर्मम हत्या
X
पुलिस आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह डीजल की कालाबाजारी को रोकने पहुंचे हुए थे, जहां उनकी हत्या कर दी गई थी। पढ़िए पूरी खबर-

चित्रकूट। पुलिस आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। आरोप है कि पुलिस आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह डीजल की कालाबाजारी को रोकने पहुंचे हुए थे वहां दोनों ने ट्रैक्टर से कुचलकर उनकी हत्या कर दी थी।

यह घटना चित्रकूट के नयागांव थाना क्षेत्र में हुई थी। जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के कर्वी निवासी प्रमोद पटेल और धनपत पटेल आरक्षक की हत्या में शामिल थे। ट्रैक्टर से कुचलकर आरक्षक की हत्या की गई थी। आरोपियों के कब्जे से हत्या की वारदात में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया है।

Tags

Next Story