NEEMUCH NEWS; छात्रावास में परोसा गया दूषित भोजन, खाते ही 9 छात्रा की बिगड़ी तबीयत, SDM-डिप्टी कलेक्टर मौके पर मौजूद

NEEMUCH NEWS; छात्रावास में परोसा गया दूषित भोजन, खाते ही 9 छात्रा की बिगड़ी तबीयत, SDM-डिप्टी कलेक्टर मौके पर मौजूद
X
मध्य प्रदेश के नीमच से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां छात्रावास में दूषित भोजन का सेवन करने के चलते 9 छात्रों की गंभीर रूप से तबियत ख़राब हो गई है। जानकारी के अनुसार सभी छात्रों ने सुबह करीब 9:30 बजे खाना खाया था। इसके बाद कुछ छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई।

नीमच ; मध्य प्रदेश के नीमच से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां छात्रावास में दूषित भोजन का सेवन करने के चलते 9 छात्रों की गंभीर रूप से तबियत ख़राब हो गई है। जानकारी के अनुसार सभी छात्रों ने सुबह करीब 9:30 बजे खाना खाया था। इसके बाद कुछ छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई। तो वही अन्य छात्रों को उलटी और पेट दर्द की समस्या होने लगी। इसके बाद आनन फानन में सभी छात्राओं को एंबुलेंस से नीमच जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां सभी का इलाज जारी है। एक साथ छात्रों की तबियत खबर होने के चलते छात्रावास में हड़कप मच गया है।

डिप्टी कलेक्टर सहित आला अधिकारी पहुंचे अस्पताल

बता दें कि यह घटना नीमच के कस्तूरबा गांधी छात्रावास की है। जहां पर 100 से अधिक छात्रा रहकर पढ़ाई करती है। इस दौरान सुबह का खाना खाने के दौरान 9 छात्रा की तबीयत बिगड़ी जिसके बाद सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर सभी का इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर डिप्टी कलेक्टर सहित आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लिया। इसके साथ ही डॉक्टर्स को बेहतर इलाज मुहैया करने के निर्देश दिए। साथ ही मामले में कार्रवाई की जाने की भी बात कही।

फूड प्वाइजनिंग की वजह से 9 छात्राएं बीमार

इस मामले को लेकर डॉक्टरों का कहना है कि छात्रों को फूड प्वाइजनिंग हुई है। जिसकी वजह से उनकी हालत ख़राब हो गई है। फ़िलहाल सभी छात्रों की तबियत ठीक है। इस खबर की सूचना मिलते ही छात्राओं के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे और बच्चों की तबियत ख़राब होने पर छात्रवास पर गंभीर आरोप लगाते हुए जवाब मंगा। फ़िलहाल इस मामले में जांच जारी है।

Tags

Next Story