दूषित पानी बना जानलेवा: उल्टी-दस्त से नर्मदापुरम के गांव में तीन की मौत, 16 बीमार, कलेक्टर सहित पहुंची प्रशासन की टीम

भोपाल। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के गांव बागरातवा में दूषित पानी ने कोहराम मचा दिया है। यह पानी पीने से उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मां-बेटे सहित तीन की मौत हो चुकी है। मृतकों में एक 90 साल की वृद्धा भी शामिल है जो रात में सोई फिर नहीं उठी। खबर से हड़कंप मच गया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह पूरी टीम के साथ गांव पहुंचे और लोगों से बातचीत की। स्वास्थ्य विभाग का अमला जांच और उपचार कर रहा है। अब हालत कंट्रोल में बताई जा रही है।
ग्रामीणों का आरोप
गांव के लोगों का आरोप है कि नलजल योजना की पेयजल सप्लाई का पानी पीने से ग्रामीण बीमार हुए हैं। ट्यूबवेल के पास एक कुआं है। इसमें गंदगी है। गांव में कुछ जगह पाइपलाइन फूटी है। सड़क, नाली का गंदा पानी पाइपलाइन में जाता है। स्वास्थ्य विभाग को भी आरोप पर दम नजर आती है। गांव के सफाई मोहल्ला में रहने वाले मुन्ना पिता रेवाराम कहार (40), आदिवासी विद्या बाई पति पंचू (45) की मौत हो चुकी। मुन्नालाल की 90 साल की बुजुर्ग मां सुंदरबाई की भी मौत हुई। सभी मरीज बागरा गांव के दफाई मोहल्ला से थे। 8 मरीजों की हालत गंभीर होने से उन्हें माखननगर सीएचसी रेफर किया। सामान्य मरीजों को उप स्वास्थ्य केंद्र पर भी भर्ती किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS