कोहरे से ट्रेनों का देरी से आने का सिलसिला जारी: दस-दस घंटे की देरी से भोपाल पहुंची गाडियां, साढ़े सात घंटे तक करना पड़ा री-शेड्यूल

कोहरे से ट्रेनों का देरी से आने का सिलसिला जारी: दस-दस घंटे की देरी से भोपाल पहुंची गाडियां, साढ़े सात घंटे तक करना पड़ा री-शेड्यूल
X

भोपाल। दिल्ली,यूपी व महाराष्ट्र और छतीसगढ़ सहित अन्य प्रदेश से आने वाले ट्रेनें पिछले कुछ दिनों से कोहरे की वजह से देरी से आ रही है। इसी के तहत बुधवार को भोपाल आने वाली कुछ ट्रेनें करीब दस-दस घंटे तक की देरी से भोपाल पहुंची। इनमें कुछ को री-शेड्यूल करना पड़ा। दरअसल कोहरे की वजह से ट्रेनों धीमी गति से चलाया जा रहा है। इसके चलते भोपाल आने वाली शताब्दी व राजधानी एक्सप्रेस श्रेणी सहित करीब 18 ट्रेनें एक से लेकर दस घंटे तक की देरी से पहुंची। इसमें श्रीधाम एक्सप्रेस साढ़े सात घंटे व केरला एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे सहित अन्य ट्रेनों को री-शेड्यूल करना पड़ा । इसके चलते अब यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सर्दी के चलते कई यात्रियों स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में परेशान होते नजर आ रहे है।

यह ट्रेनें पहुंची देरी से

12191 श्रीधाम एक्सप्रेस 10.00 घंटे

14116 प्रयागराज - डा. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 4.15 घंटे

12616 जीटी एक्स. 1.15 घंटे

11058 अमृतसर एक्स. 3.40 घंटे

12002 शताब्दी एक्सप्रेस 0.45 मिनट

22222- निजामउद्दीन सीएसटी राजधानी 1:50 घंटे

12626 - केरला एक्सप्रेस 9.15 घंटे

22692- बैंग्लूरु राजधानी एक्सप्रेस 2.10 घंटे

20806-आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस 3.05 घंटे

12920 मालवा एक्स. 5.50 घंटे

12156 भोपाल एक्स. 2.50 घंटे

12622- तमिलनाडु एक्सप्रेस 4.15 घंटे

12722 दक्षिण एक्स. 3 .50 घंटे

18237 छतीसगढ़ एक्सप्रेस 7.50 घंटे

Tags

Next Story