शराब की 60 दुकानों के लिए दूसरी बार भी सामने नहीं आए ठेकेदार, जानिए क्या रहा कारण

मध्य प्रदेश हरिभूमि समाचार: राजधानी में शराब दुकानों को लेने वाले ठेकेदारों की नाराजगी साफ देखने को मिली। शनिवार को मात्र चार ग्रुप को लेने के लिए ठेकेदार आगे आए, वहीं 23 ग्रुपों के लिए एक भी बोली नहीं लगी। खासबात यह रही कि जिन ग्रुपों के लिए ई-बोली लगाई गई, उनमें भी रिजर्व प्राइस से 18 फीसदी तक कम ऑफर आए। दो ग्रुप जहांगीराबाद के लिए रिजर्व प्राइस से 8.02 और बिट्टन मार्केट के लिए 5.01 कम राशि के आए। जिसे जिला समिति द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। शेष दो ग्रुपों को फिर से टेंडर प्रक्रिया में डाला जाएगा।
करोंद चौराहा, कोलार रोड, अरेरा कॉलोनी, गांधी नगर, हबीबगंज नाका, आरएस मार्केट, पटेल नगर, नेहरू नगर, न्यू मार्केट नंबर 2, डीआईजी बंगला, बस स्टेंड हमीदिया रोड, अल्पना तिराहा, गोविंदपुरा, पुल बोगदा, स्टेशन बजरिया, लालघाटी, स्टेट बैंक चौराहा, हमीदिया रोड, ईंटखेड़ी, झिरनीय, पिपलानी, हबीबगंज फाटक, बरखेड़ा पठानी ग्रुप के लिए ऑफर नहीं आए हैं। ठेकेदार शुरू से ही इन ग्रुपों के रिजर्व प्राइस को कम करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी तक विभाग ने इस मांग पर ध्यान नहीं दिया है। लेकिन आने वाले दिनों में अगर टेंडर नहीं आए तो 30 फीसदी तक माइनस में ग्रुप नीलाम हो सकते हैं।
इन्होंने लगाई सबसे अधिक बोली
- एमपी नगर ग्रुप की तीन दुकानों के लिए जीएंडजी एसोसिएट्स ने सबसे अधिक बोली लगाई, लेकिन यह तय रिजर्व प्राइस से 18.13 फीसदी कम थी।
- पीएंडटी चौराहा की दो दुकानों के लिए महाकाल एसोसिऐट्स ने सबसे अधिक बोली लगाई, लेकिन यह आरपी से 14.60 फीसदी कम रही।
- बिट्ठन मार्केट ग्रुप की दो दुकानों के लिए स्मृति एसोसिऐट्स ने उच्चतम बोली लगाई। यह आरपी से 5.01 फीसदी कम रही।
- जहांगीराबाद ग्रुप की तीन दुकानों के लिए एसएमएस लिकर्स प्रा.लि के द्वारा उच्चतम बोली लगाई गई। यह आरपी से 8.02 फीसदी कम रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS