सड़कों को नुकसान पहुंचाने वाले ठेकेदारों पर होगा जुर्माना, जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश

भोपाल। जिले के 405 गांवों में पेयजल की नई पाइपलाइन का काम शुरु कर दिया गया है। जिसके लिए गांव की सड़कों की खुदाई की गई है। ऐसे में गांव की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई है। पिछले तीन महीने से इन सड़कों को दुरुस्त करने की हिदायत दी गई है, लेकिन अब तक रेस्टोरेशन का काम शुरु नहीं किया गया है। जिसको देखते हुए जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह रेस्टोरेशन नहीं करने वाले ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं।
गांवों में नलजल योजना के तहत पीएचई ठेकेदारों से नई पाइपलाइन बिछाने का काम करा रहा है। जिसके तहत गांव की सीसी सड़कों को कटर से काटा जाना था, लेकिन ठेकदार इन्हें गेती से खुदवा दिया है, जिसकी वजह से गांवों की सड़कें खराब हो गई हैं। जिला पंचायत सीईओ ने पीएचई के अफसरों को नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि गांव में हो रहे पेयजल योजना से जुड़े कामों में लापरवाही करने वालों पर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने 26 जनवरी तक काम पूरा करने की हिदायत दी।
सीईओ ने नलजल योजना को लेकर लगातार आ रही शिकायतों को लेकर कहा कि जो मापदंड तय किए गए हैं, उसी के हिसाब से काम किया जाए। कहीं भी गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं हुआ तो संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोकने के साथ संबंधित अधिकारी पर भी कार्रवाई की जाएगी। सीईओ ने पीएचई अफसरों से कहा कि पहले आप सड़क, पुलिया सहित जो भी तोडफोड़ की गई है, उसे दुरूस्त कराए। उसके बाद ही पंचायतें इसे अपने अधीन लेंगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS