महिला आरक्षक और माँ-बेटी के बीच सड़क पर मारपीट, मास्क को लेकर हुआ विवाद

सागर। कोरोना वायरस के संक्रमण ने चारो ओर कोहराम मचा रखा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन का दौर जारी है और लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर निकलने और मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है। ऐसे में पुलिस और जनता के बीच आये दिन तनाव और मारपीट की ख़बरें भी सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले से आया है, जहां मास्क पहनने की हिदायत देने पर सड़क पर माँ-बेटी और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
घटना रहली गांधी चौक की है, जहां कोरोना कर्फ्यू में मां-बेटी की दबंगई देखने को मिली। बताया जा रहा है कि मास्क पहनने की हिदायत पर मां-बेटी भड़क गई और महिला आरक्षक पर गुस्सा निकाल डाला। आरोप है कि मां-बेटी ने महिला आरक्षक से मारपीट की है। बीच सड़क पर यह तमाशा काफी देर तक चलता रहा। इस दौरान पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने में जुटे रहे। महिला आरक्षक से मारपीट करने के आरोप में दोनों महिलाओं को रहली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी और दो महिलाओं के बीच मारपीट हो रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला आरक्षक, माँ-बेटी को पुलिस की गाड़ी में जबरदस्ती बैठाने के प्रयास कर रही हैं। तभी दोनों के बीच मारपीट शुरू हो जाती है और दोनों एक-दूसरे को थप्पड़ और लातों से मारना शुरू कर देते हैं। तभी वहां खड़े पुलिसकर्मी बीच-बचाव करने की कोशिश करने लगते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS