बाइक हटाने को लेकर विवाद, बीच बचाव करने आए युवक पर जानलेवा हमला

बाइक हटाने को लेकर विवाद, बीच बचाव करने आए युवक पर जानलेवा हमला
X
परवलिया सड़क थाना क्षेत्र स्थित दुधी मोहल्ला, ग्राम खुराना में रविवार रात सड़क पर खड़ी बाइक हटाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ता देख पास ही रहने वाले युवक ने बीच-बचाव किया तो गुस्साए बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पेट और पीठ में चाकू की तीन घांव लगने से युवक को गंभीर चोट आई है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

भोपाल। परवलिया सड़क थाना क्षेत्र स्थित दुधी मोहल्ला, ग्राम खुराना में रविवार रात सड़क पर खड़ी बाइक हटाने को लेकर दो लोगों में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ता देख पास ही रहने वाले युवक ने बीच-बचाव किया तो गुस्साए बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पेट और पीठ में चाकू की तीन घांव लगने से युवक को गंभीर चोट आई है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

एसआई बीएल शाक्य ने बताया कि भारत सिंह अहिरवार दूधी मोहल्ला, गांव खुराना में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उनके घर के सामने चौक हैं। चौक पर सभी लोग बैठते हैं। रविवार रात उनका छोटा भाई ब्रजेश पिता तुलसीराम अहिरवार (34) चौक पर था। इस दौरान गांव में रहने वाला दुर्गाप्रसाद आया और उसने बाइक खड़ी की। बाइक खड़ी करने के बाद वह बाइक में रखा सामान निकालने लगा। तभी वहां पड़ोस में रहने वाला र्ह्दिेश अहिरवार पहुंचा और कहने लगा कि बाइक यहां से हटा ले। दुर्गा प्रसाद का कहना था कि सामान उतारने के बाद वह बाइक हटा लेगा। जबकि र्ह्दिेश अहिरवार जल्दबाजी करते हुए तत्काल बाइक हटाने की बात कहने लगा। बाइक हटाने की बात को लेकर दुर्गा प्रसाद और र्ह्दिेश अहिरवार में विवाद हो गया। विवाद बढ़ता देख ब्रजेश ने दोनों के बीच सुलह करने का प्रयास किया। इसी बीच आरोपी र्ह्दिेश अहिरवार घर से चाकू ले आया और ब्रजेश पर हमला कर दिया। चाकू ब्रजेश को पेट और पीठ पर लगा है। रात करीब 9 बजे के आसपास वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी र्ह्दिेश अहिरवार मौके से भाग निकला। इधर ब्रजेश को भाई समेत वहां मौजूद लोग अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ब्रजेश के भाई भारत सिंह की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी र्ह्दिेश की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story