मंदिर में चुंबन पर विवाद : NETFLIX की वेब सिरीज़ पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप, FIR दर्ज

मंदिर में चुंबन पर विवाद : NETFLIX की वेब सिरीज़ पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप, FIR दर्ज
X
नेटफ्लिक्स के मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना पर कार्यवाही की बात की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर-

रीवा। ओटीटी प्लेटफॉर्म NETFLIX की 'A SUITABLE BOY' पर शुरू हुए विवादों के बाद अब आज रीवा के सिविल लाइन थाने में 295 के तहत एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। वहीं नेटफ्लिक्स के मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना पर कार्यवाही की बात की जा रही है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने कल रविवार को एसपी को एक पत्र सौंपा था, जिसमें उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर विक्रम सेठ की किताब से लिए गए नेटफ्लिक्स के सूटेबल बॉय फिल्म पर दिखाए गए दृश्य को आपत्तिजनक बताते हुए उस पर कार्यवाही की मांग की थी। इसके अलावा फिल्म में दिखाए गए आपत्तिजनक दृश्यों को हटाए जाने की मांग की, जिसके बाद राजनीतिक सियासत में हड़कंप सा मच गया। मामले को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विवाद चल गया। इसके बाद आज रीवा के सिविल लाइन थाने में मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के नाम धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने को लेकर एफ आई आर दर्ज की गई है।

बता दें Netflix पर 'A Suitable Boy' नाम की वेब सिरीज के माध्यम से हिंदू भावनाओं को आहत करने और रानी अहिल्याबाई और होल्कर राजवंश द्वारा निर्मित महेश्वर घाट और शिवभक्तों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय मंत्री, भाजपा युवा मोर्चा गौरव तिवारी ने एसपी रीवा राकेस सिंह को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की थी साथ ही एपिसोड-2 में दिखाए गए चुंबन दृश्यों की छायाप्रति और वीडियो भी एसपी को सौंपा था|

उनका कहना है कि OTT प्लैट्फ़ॉर्म Netflix पर एक वेब सिरीज देखी यह सिरीज लेखक विक्रम सेठ की लिखी एक किताब पर आधारित है और netflix इसका निर्माता है। कार्यक्रम के दूसरे एपिसोड में कुछ ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं जो अशोभनीय है इसमें बंगाल की एक हिंदू लड़की का एक मुस्लिम लड़के से प्रेम संबंध दिखाया गया है। बात प्रेम प्रसंग तक सीमित नहीं रही, एक ही एपिसोड में तीन-तीन बार उस मुस्लिम लड़के (किरदार) द्वारा हिंदू लड़की (किरदार) को चुंबन लेते हुए दिखाया गया और तीनों ही बार यह दृश्य महेश्वर घाट स्थित शिव मंदिर प्रांगण में फ़िल्माए गए। चुंबन दृश्य और मंदिर प्रांगण में क्या ये मात्र एक संयोग है? नहीं, ये हिंदू भावनाओं को आहत करने और 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का एक शर्मनाक प्रयास है जिसे हिंदू समाज बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा।

Tags

Next Story