कार खड़ी करने को लेकर विवाद, इंजीनियर पर हमला, घायल

कार खड़ी करने को लेकर विवाद, इंजीनियर पर हमला, घायल
X
कार खड़ी करने की बात को लेकर हुए विवाद में पिता पुत्र ने इंजीनियर से झूमाझटकी कर दी। इस झूमाझटकी में इंजीनियर को सिर में लोहे की पत्ती लग गई और वह लहूलुहान हो गया।

भोपाल। तलैया थाना क्षेत्र स्थित शीश महल इलाके में कार खड़ी करने की बात को लेकर हुए विवाद में पिता - पुत्र ने इंजीनियर से झूमाझटकी कर दी। झूमाझटकी में इंजीनियर को सिर में लोहे की पत्ती लग गई और वह लहूलुहान हो गया। इंजीनियर का आरोप है कि पिता पुत्र ने उस पर रॉड से हमला किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तलैया पुलिस के अनुसार 30 साल के अनस खान शीश महल के पास रहते हैं। वे जलसंसाधन विभाग में इंजीनियर है। वर्तमान में वह गृह विभाग वल्लभ भवन में अटैच हैं। अनस ने बताया कि गुरुवार रात वह घर के पास से गुजर रहे थे। इस बीच उनके पड़ोसी इकबाल खान और उनके बेटे से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि इकबाल और उनके बेटे ने उन पर लोहे की राड और धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में उनका सिर फूट गया। इंजीनियर का कहना है कि आरोपी इकबाल का बेटा महिलाओं पर फब्तियां कसता है। इसी बात को लेकर विवाद हुआ है। सूत्रों की माने तो विवाद कार पार्किंग को लेकर हुआ था। कार पार्क करने को लेकर हुए विवाद में इंजीनियर और पिता पुत्र के बीच झूमाझटकी हुई थी। इस दौरान कार में लगी लोहे की पत्ती से इंजीनियर का सिर टकरा गया और गहरा घांव लग गया।

Tags

Next Story