पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर विवाद, भाजपा विधायक के कॉलेज के सेंटर से निकले पटवारी भर्ती के टॉप-10 में से 7 टॉपर

पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट पर विवाद, भाजपा विधायक के कॉलेज के सेंटर से निकले पटवारी भर्ती के टॉप-10 में से 7 टॉपर
X
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा आयोजित की गई ग्रुप-2 (सब ग्रुप-4) व पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट आ गए है । रिजल्ट को आते ही अस पर विवाद भी शुरू हो गया है।

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा आयोजित की गई ग्रुप-2 (सब ग्रुप-4) व पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट आ गए है । रिजल्ट को आते ही अस पर विवाद भी शुरू हो गया है। विवाद शुरु होने का कारण भी है । हुआ सह कि भर्ती परीक्षा के टॉप-10 की लिस्ट में से 7 उम्मीदवारों के द्वारा ग्वालियर के जिस केंद्र में परीक्षा दी गई है वह भिंड के भाजपा विधायक संजीव कुशवाहा का कॉलेज है। विधायक संजीव कुशवाहा के कॉलेज सेंटर से 114 लोगों का चयन हुआ है। विधायक के कॉलेज सेंटर से ही 7 टॉपर होने पर सबको शक तैदा हो रहा है और उम्मीदवारों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की है।

एनआरआई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट था सेंटर

जो सातों उम्मीदवार टॉप-10 में शामिल हुए है इन सभी उम्मीदवारों का सेंटर एक ही था । जो ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में था। इतना ही नही इन सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर की सीरीज भी एक जैसे शुरुआती अंक ‘2488’ से सुरु हुई है। इन 7 में 5 उम्मीदवारों ने हिंदी में हस्ताक्षर किए हैं। यहां तक की इनके द्वारा हस्ताक्षर में भी सिर्फ नाम ही लिखा गया है। किसी तरह की बनावट तक नहीं की गई है। जिसके कारण फर्जीवाड़े के आरोप बढ़ गए हैं। इन 7 टॉपर्स के कुल 200 अंक में से 174.88 से 183.36 तक अंक आए हैं।

Tags

Next Story