धर्मातरण का मामला - दमोह एसपी को फिर थमाया राष्ट्रीय बाल आयोग ने नोटिस, अब खुद उपस्थित होकर देनी होगी जानकारी

धर्मातरण का मामला -  दमोह एसपी को फिर थमाया राष्ट्रीय बाल आयोग ने नोटिस, अब खुद उपस्थित होकर देनी होगी जानकारी
X
मध्य प्रदेश के दमोह में धर्मातरण के मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर होने के बाद राष्ट्रीय बाल आयोग ने दमोह एसपी को फिर से नोटिस दिया है। इस बार खुद एसपी को आयोग के समक्ष उपस्थित होकर रिपोर्ट देनी होगी। एसपी को 5 दिसंबर में आयोग को जवाब देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा डीजीपी को जानकारी दी है।

भोपाल - मध्य प्रदेश के दमोह में धर्मातरण के मामले में पुलिस की लापरवाही उजागर होने के बाद राष्ट्रीय बाल आयोग ने दमोह एसपी को फिर से नोटिस दिया है। इस बार खुद एसपी को आयोग के समक्ष उपस्थित होकर रिपोर्ट देनी होगी। एसपी को 5 दिसंबर में आयोग को जवाब देने के लिए कहा गया है। इसके अलावा डीजीपी को जानकारी दी है।

धर्मातरण के मामले में राष्ट्रीय बाल आयोग के अध्यक्ष प्रियंका कानूनगो ने संज्ञान लिया था। उन्होंने थाने में धर्मातरण करने वाली संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद आयोग ने पुलिस की लापरवाही में पाई थी। जिसके बाद नोटिस जारी करते हुए एसपी को कई मामलों पर जवाब तलब किया था लेकिन एसपी ने आयोग को रिपोर्ट नहीं भेजी थी। अब फिर से आयोग ने एसपी को नोटिस देकर खुद पेश होने के लिए कहा है। आयोग ने सवाल किया था कि नाबालिगों को थाने में बैठाया गया। इसके अलावा वर्दी में ही बयान दर्ज कराए गए। पुलिस ने मूल कर्तव्यों को निर्वहन नहीं किया। यहां तक कि सीएसपी ने शिकायत वापस लेने के लिए दवाब बनाया। इस मामलों को लेकर आयोग ने स्पष्टीकरण एसपी से मांगी थी। आयोग ने इन मामलों में कार्रवाई के लिए कहा था। फिर एसपी ने न तो आयोग को जवाब दिया और कोई एक्शन भी नहीं लिया।

Tags

Next Story