board exam 2023: पैरेंट्स, छात्रों को दिखाई जाएंगी अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपियां, स्कूलों में पालक-शिक्षक संघ की बैठक 22 दिसंबर को

board exam 2023: पैरेंट्स, छात्रों को दिखाई जाएंगी अर्द्धवार्षिक परीक्षा की कॉपियां, स्कूलों में पालक-शिक्षक संघ की बैठक 22 दिसंबर को
X
Copies of half yearly examination will be shown to parents and students, meeting of parent-teacher association in schools on 22 December.

भोपाल। सरकारी स्कूलों 9वीं से 12वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 6 दिसंबर से शुरू हो रही हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रश्न पत्र निर्माण और परीक्षा संचालन को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार, अर्द्धवार्षिक परीक्षा के बाद पैरेंट्स, विद्यार्थियों को स्कूल में बुलाकर उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई जाएंगी। इसके लिए 22 दिसंबर को पालक-शिक्षक संघ की बैठक स्कूलों में होगी। जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस दिन टीम गठित कर जिले के कम से कम 10

प्रतिशत स्कूलों का निरीक्षण कराया जाए। अपरिहार्य स्थिति में प्राचार्य जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित कर बैठक की तिथि में बदलाव कर सकेंगे। प्रश्न-पत्रों के 2-2 सेट विमर्श पोर्टल पर भेजे जाएंगेः विभाग के अनुसार, राज्य स्तर से माध्यम वार प्रश्न-पत्रों के 2-2 सेट विमर्श पोर्टल पर जिलों को भेजे जाएंगे। डीईओ दो प्राचार्यों की समिति बनाकर जरूरत के हिसाब से शेष प्रश्न-पत्रों के माध्यमवार प्रश्न-पत्र जिला स्तर पर तैयार करा सकेंगे। जिले के आधे स्कूलों को सेट ए और बाकी को सेट बी उपलब्ध कराएंगे। पेपर वितरण को लेकर गोपनीयता बरती जाएगी।

Tags

Next Story