अचानक रद्द हुई कोरग्रुप की बैठक, अब दिल्ली में 2 फरवरी को संभावित

भोपाल। मध्यप्रदेश भाजपा की गुरुवार को प्रस्तावित प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक अचानक स्थगित कर दी गई,अब यह बैठक दिल्ली में 2 फरवरी को हो सकती है। हालांकि प्रदेश मुख्यालय में कई और बैठकें हुई,जिसमें वरिष्ठ नेताओं द्वारा पदाधिकारियों को कई तरह की नसीहतें दी गई। बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने पदाधिकारियों से साफ कह दिया कि अब उन्हें मैदान में पूरी ताकत से जुड़ना होगा।
गौरतलब है कि भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बुधवार को हुई बैठक के बाद गुरुवार को प्रदेश कोरग्रुप की बैठक प्रस्तावित थी,सूत्रों की माने को वरिष्ठ नेतृत्व के निर्देश के बाद कोरग्रुप की बैठक स्थगित कर दी गई,अब यह बैठक दिल्ली में 2 फरवरी को हो सकती है। इसी दिन दिल्ली स्थित नवनिर्मित मध्यप्रदेश भवन का उद्धाटन होना है। जिसमें प्रदेश सरकार के सभी मंत्री व वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इसी दिन दिल्ली में शिवराज कैबिनेट की भी बैठक प्रस्तावित बताई जा रही हैं।
हालांकि प्रदेेश दफ्तर में आज दिन भर बैठकों का दौर चलता रहा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को विभिन्न समितियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने समितियों के पदाधिकारियों को लक्ष्य थमाते हुए कहा कि सभी को अपने -अपने दायित्वों को ईमानदारी से करना होगा। उन्होंने कहा कि चुनावी वर्ष है कि ऐसे में सजगता और सक्रियता से ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा।
डेटा प्रबंधन एवं उपयोगिता की हुई कार्यशाला
पार्टी दफ्तर में डेटा प्रबंधन एवं उपयोगिता की कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश , राष्ट्रीय महामंत्री तरूण चुघ, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, डेटा प्रबंधन के राष्ट्रीय सह प्रभारी शलभमणि त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद , अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य, प्रदेश मंत्री एवं आईटी सोशल मीडिया के प्रदेश प्रभारी रजनीश अग्रवाल, आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अमन शुक्ला मंचासीन थे। कार्यशाला में संगठनात्मक जिलों के पार्टी जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री बूथ विस्तार प्रभारी, आईटी सोशल मीडिया विभाग के जिला प्रभारी, जिला कार्यालय मंत्री, जिला आईटी संयोजक, सरल पोर्टल जिला प्रभारी उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS