मध्यप्रदेश में कोरोना बिस्फोट: 24 घंटे में 42 केस, एक मौत, इंदौर बन रहा हॉट स्पॉट, एक दिन में मिले 27 मामले

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का बिस्फोट जारी है। 24 घंटे में 42 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 27 मामले इंदौर के हैं। इस तरह इंदौर कोरोना के मामले में हॉट स्पॉट बन रहा है। वहां सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। ओमीक्रान के 9 केस भी इंदाैर में ही मिले थे। 24 घंटे में भोपाल में कोरोना के एक मरीज की मौत भी हुई है। भोपाल में 8 केस आए हैं। यहां 62 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मौत रिपोर्ट हुई है।
प्रदेश के 22 जिलों में पहुंचा कोरोना
कोरोना एक बार फिर अपना विस्तार कर रहा है। प्रदेश के 22 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। 42 केसों में से शहडोल में 2, अलीराजपुर, बालाघाट, बैतूल, ग्वालियर, रतलाम में 1-1 मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 285 पहुंच गई है। 22 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं। इस तरह इंदौर-भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन के बाद अब केस छोटे जिलों में भी मिलने लगे हैं। अलीराजपुर, बैतूल, शहडोल, छिंदवाड़ा और खरगोन जिलों में भी मरीज सामने आए हैं।
27 दिन में मिल चुके 583 संक्रमित
मध्प्रयदेश में 27 दिनों में 583 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 247 और भोपाल में 205 शामिल हैं। भोपाल में अभी 75 एक्टिव केस हैं। इनमें 54 होम आईसोलेशन में और 21 अस्पताल में भर्ती हैं। इंदौर में अभी सबसे ज्यादा 143 एक्टिव केस है। इसके बाद उज्जैन में 20 हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS