कोविड केयर सेंटर से भागा कोरोना संक्रमित युवक, पकड़ने में पुलिस-प्रशासन के छूटे पसीने

कोविड केयर सेंटर से भागा कोरोना संक्रमित युवक, पकड़ने में पुलिस-प्रशासन के छूटे पसीने
X
मरीज कोविड सेंटर जाने से इंकार कर रहा था। पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया। उसने गांव से सटे खेतों की ओर दौड़ लगा दी। पढ़िए पूरी खबर-

बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और कोरोना पॉजिटिव युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल नगर के कोविड सेंटर में भर्ती मरीज स्वास्थ्यकर्मियों को चकमा देकर भाग गया। सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। मामला भैंसदेही थानाक्षेत्र के कोविड केयर सेंटर का है।

पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद उसे खोज तो लिया गया, लेकिन वह कोविड सेंटर जाने से इंकार कर रहा था। पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया। उसने गांव से सटे खेतों की ओर दौड़ लगा दी। करीब एक घंटे तक प्रशासन और पुलिस की टीम उसका पीछा करती रही। बड़ी मुश्किल से युवक की घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली। फिलहाल युवक को कोविड केयर सेंटर में दोबारा भर्ती किया गया है।

दरअसल वार्ड क्रमांक 10 निवासी युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट 13 मई को पॉजिटिव पाई गई थी। नगर परिषद की टीम ने घर पर होम आइसोलेशन की व्यवस्था नहीं होने के कारण कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया। वहां पर व्यवस्थाओं से संतुष्ट न होने पर वह शुक्रवार दोपहर में भाग निकला। इसकी सूचना मिलने पर नगर परिषद की टीम उसके घर पहुंची लेकिन उसने जाने से इंकार कर दिया। जब पुलिसकर्मी पहुंचे तो वह भाग निकला। पहले तो शहर में दौड़ता रहा और इसके बाद खेतों में पहुंच गया। उसके पीछे दौड़ रहे पुलिसकर्मी पसीने से तरबतर हो गए। घेराबंदी कर उसे कोविड केयर सेंटर की ओर ले जाया गया।

Tags

Next Story