कोरोना संक्रमण पकड़ रहा रफ्तार: एक माह में हो गई 14 की मौत, जून के मुकाबले जुलाई में मिले दो गुना मरीज, इंदौर-भोपाल की हालत चिंताजनक

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा है। हालात ये है कि इस माह ही अब तक 14 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। जहां तक संक्रमण की गति का सवाल है तो जून के मुकाबले जुलाई में यह दोगुना है। जून में 1878 संक्रमित मिले थे, जुलाई में अब तक 5380 मरीज मिल चुके हैं। इनमें आधे सिर्फ इंदौर से हैं, भोपाल की स्थिति भी चिंताजनक बन रही है।
जून से बढ़ने लगे मौत के आंकड़े
तीसरी लहर के बाद माह में औसतन कोरोना संक्रमित एक मरीज की मौत हो रही थी लेकिन जून से मौत के मामले बढ़ने लगे। सिर्फ तीन शहरों जबलपुर, इंदौर और भोपाल में जून में 9 मरीजों की मौत हो गई। इस महीने में ही प्रदेश में अबतक 14 मरीज दम तोड़ चुके हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग मरीजों की मौत को विलंब से दर्ज कर रहा है। जून और जुलाई के दो महीने में प्रदेश में 19 मरीजों की मौत हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS