कोरोना को लेकर RSS चिंतित, सरकार्यवाह बोले- तीन वर्ष की कार्ययोजना बनाएं कार्यकर्ता

कोरोना को लेकर RSS चिंतित, सरकार्यवाह बोले- तीन वर्ष की कार्ययोजना बनाएं कार्यकर्ता
X
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है। इसकी तीसरी आवृत्ति आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में संघ के कार्यकर्ताओं को आवश्यक तैयारी कर लेनी चाहिए। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। कोरोना की तीसरी संभावित लहर को लेकर आरएसएस की चिंता में है और उसने तीसरी लहर से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है । संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय जी होसबोले ने भोपाल में शुक्रवार को यह चिंता जताते हुए स्वयंसेवकों से इससे निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। सरकार्यवाह ने कहा संघ के स्वयंसेवक कोरोना से बचाव में आरोग्य मित्र की भूमिका निभाएं। दत्तात्रेय होसबाले ने शुक्रवार को भोपाल प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं से संगठनात्मक बैठक में संवाद किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है। इसकी तीसरी आवृत्ति आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में संघ के कार्यकर्ताओं को आवश्यक तैयारी कर लेनी चाहिए। नगर, गांव में चयनित कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण हो जाए, इस बात की चिंता की जाए। संघकार्य के विस्तार के लिए आगामी तीन वर्ष की कार्ययोजना बनाने के लिए भी उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है। सरकार्यवाह ने स्वयंसेवकों से कहा कि संघकार्य भौगोलिक और सर्वस्पर्शी, दोनों प्रकार से बढ़ना चाहिए। इसके लिए स्वयंसेवकों को आगामी तीन वर्ष की कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए। विद्यार्थी शाखा के विस्तार पर भी ध्यान देना चाहिए।

Tags

Next Story