#CORONA : इंदौर के लिए मसीहा बने सोनू सूद, भेजेंगे 10 ऑक्सीजन जेनरेटर

#CORONA : इंदौर के लिए मसीहा बने सोनू सूद, भेजेंगे 10 ऑक्सीजन जेनरेटर
X
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर कोरोना की सुनामी में इंदौर ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रही है। पढ़िए पूरी खबर-

इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसारते जा रहा है। कोरोना को लेकर हालात भयावह और बेकाबू होते जा रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर कोरोना की सुनामी में इंदौर ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी से जूझ रही है। इस बीच बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद इंदौर की मदद के लिए आगे आए हैं। उन्होंने कहा है कि इंदौर के लोगों के लिए हम 10 ऑक्सीजन जनरेटर भेजेंगे।

यह मशीन हवा से खुद ही ऑक्सीजन अलग कर लेता है। सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि इंदौर के लोग अपना खास ख्याल रखें। मुझे पता चला है कि इंदौर में ऑक्सीजन की बहुत किल्लत है। मैं 10 ऑक्सीजन जेनरेटर इंदौर के लिए भेज रहा हूं। साथ ही मैं इंदौर के लोगों से गुजारिश करना चाहूंगा कि लोग मिलकर अपना योगदान दें। ताकि जरूरतमंद लोग जल्द से जल्द इस महामारी से बाहर आ सकें। सोनू सूद ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मां अहिल्या की नगरी में सभी लोग मिलकर एक-दूसरे का साथ देंगे।

गौरतलब है कि इंदौर में हर दिन जिले में 15 सौ से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। सभी अस्पतालों में बेड फुल हैं। ऑक्सीजन की कमी से भी लोग परेशान हो रहे हैं।

Tags

Next Story