काबू में कोरोना, एक हजार पर आई संक्रमित मरीजों की संख्या

भोपाल। प्रदेश के साथ-साथ राजधानी भोपाल में भी कोरोना की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के एक हजार 222 मरीज मिले है तो वहीं विदिशा, जबलपुर और इंदौर में एक-एक मरीज मौत हुई है। भोपाल में 287, इंदौर में 141, सिवनी में 72 जबलपुर में 62 और होंशगाबाद में 49 संक्रमित मरीज मिले है। यह तीसरी लहर में अब तक की सबसे कम संख्या है।
- कोरोना जिस गति से बढ़ा, उसी रफ्तार से घटा
तीसरी लहर में कोरोना का संक्रमण जिस गति से बढ़ा था, वैसे ही घट भी रहा है। तीसरी लहर में 27 दिसंबर को पहला संक्रमित मरीज मिला था। फिर दो जनवरी को 69 और तीन जनवरी को 122 संक्रमित मिले थे। 4 जनवरी को संक्रमण ने 340 और 10 जनवरी को 500 के पार पहुंच गए थे। 15 जनवरी को कोरोना अपने चरम पर जा पहुंचा। इसके बाद तेजी से संक्रमण ने घटना शुरू किया और एक माह में ही संक्रमितों का आंकड़ा 200 पर आ गया है।
- सावधानी बरतें, तभी टलेगा कोरोना का खतरा
सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि कोरोना का वायरस जब तक शरीर में प्रवेश नहीं करता, तब तक मृत है। इसलिए सावधानी रखकर ही खुद को इसकी चपेट में आने से बचाया जा सकता है। ऐसे में भीड़ से बचें और मास्क का प्रयोग करें, साथ ही सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन करें। क्योंकि सावधानी बरतकर ही कोरोना के खतरे को टाला जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS